{"_id":"5c9f971fbdec22144f417c7f","slug":"fire-in-toy-warehouse-at-burari-in-delhi","type":"story","status":"publish","title_hn":"खिलौने के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खिलौने के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली
Published by: राजेश सैनी
Updated Sat, 30 Mar 2019 09:49 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
नई दिल्ली के बुराड़ी इलाके में शनिवार शाम एक खिलौने के गोदाम में आग लग गई। तीन मंजिला इस गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 24 गाडियां मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
Trending Videos
लेकिन हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्लास्टिक के खिलौने में आग लगने और धुंआ फैलने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग इस तेजी से फैली कि रिहायशी इलाके में बने इस गोदाम से सटे अन्य मकानों में भी आग लगने का खतरा मंडराने लगा। लेकिन दमकल कर्मियों से आग को गोदाम तक सीमित ही कर दिया। पुलिस आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान का आकलन कर रही है।
पुलिस के अनुसार बुराड़ी के अजीत विहार 60 फूटा गली में एक तीन मंजिला इमारत में खिलौने का गोदाम है। एक हजार गज में फैले इस गोदाम के मालिक का करोलबाग में खिलौने की दुकान है। गोदाम में खिलौने की पैकिंग होती है और स्टॉक यहीं रखा जाता है।
शनिवार शाम छह बजे सभी कर्मचारी गोदाम का गेट बंद कर चले गए। बताया जा रहा है कि गेट के पास बिजली के तारों से चिंगारी निकली और गोदाम में आग लग गई। प्लास्टिक, रुई व कपड़े का सामान होने की वजह से आग तेजी से फैली और धुंआ का गुब्बार चारों तरफ फैल गया।
उसके बाद आग की लपटें अन्य तलों पर जाने लगी। सूचना मिलते ही दमकल की 24 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों के मुताबिक शुरूआती जांच में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस आग लगने कारणों की जांच में जुटी है।