{"_id":"6974c0ea1711d23f110d7662","slug":"a-police-officer-has-been-suspended-on-charges-of-fraud-worth-millions-of-rupees-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: व्यापारी को फर्जी नोटिस भेज ठगे 5.66 लाख, टीलामोड़ थाने में तैनात सिपाही दिगंबर निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: व्यापारी को फर्जी नोटिस भेज ठगे 5.66 लाख, टीलामोड़ थाने में तैनात सिपाही दिगंबर निलंबित
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:24 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
टीलामोड़ थाने के सिपाही दिगंबर व एक अन्य व्यक्ति मोहित उर्फ भोला के खिलाफ टीलामोड़ थाने में ही 5.66 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है। कार्रवाई 23 जनवरी को थानाक्षेत्र के ही शरीफाबाद राजपुर गांव निवासी सागर की तहरीर पर हुई है।
Trending Videos
दोनों पर आयकर विभाग का फर्जी नोटिस भेजने और जेल जाने का डर दिखाकर रकम वसूलने का आरोप है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि सिपाही की तैनाती वर्ष 2025 से टीलामोड़ थाने में है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ निलंबित भी कर दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन