{"_id":"694e4ba8dd5391c52a0726e9","slug":"a-retired-air-force-employee-was-shot-dead-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad Crime: दिनदहाड़े रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके में फैली सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad Crime: दिनदहाड़े रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके में फैली सनसनी
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:17 PM IST
सार
लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाले एयर फोर्स से रिटायर्ड योगेश कुमार दिल्ली सहारनपुर रोड पर किसी काम से जा रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गोली सिर से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
Ghaziabad Murder
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिनदहाड़े रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाले एयर फोर्स से रिटायर्ड योगेश कुमार दिल्ली सहारनपुर रोड पर किसी काम से जा रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गोली सिर से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए, दिनदहाड़े रहा चलते हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
योगेश कुमार बीते कुछ महीने पहले ही भारतीय वायु सेना से असिस्टेंट वारंट ऑफिसर के पद से रिटायर हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही लोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।