{"_id":"691cc8033c0863ba6f082512","slug":"auto-collided-with-truck-six-injured-two-in-critical-condition-shahibabad-news-c-30-gbd1013-764442-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: ट्रक से भिड़ा ऑटो, छह घायल, दो की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: ट्रक से भिड़ा ऑटो, छह घायल, दो की हालत गंभीर
विज्ञापन
मसूरी क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ऑटो।
विज्ञापन
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र ने नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह पांच बजे सवारियों से भरा अनियंत्रित ऑटो हापुड़ की ओर जा रहे ट्रक में जा घुसा। हादसे में चालक सहित छह सवारी घायल हो गई। इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
एसीपी मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे नौ स्थित एहसान कट के नजदीक ऑटो अचानक आगे चल रहे एक ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ट्रक व क्षतिग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया।
घायलों में से चार को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालाकि, दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को आईसीयू में रखा गया है।
घायलों में ऑटो चालक इंतजार(30), निवासी भूरगढ़ी मसूरी, हरिराम(38) निवासी ग्राम पूछरी थाना बनियापुर जिला सारण बिहार, पवन शर्मा(40) निवासी ग्राम गांकड़ी थाना चिकसाना भरतपुर राजस्थान, साहिल(20) व असरफ अली(35) निवासी राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र, वैजनाथ चौधरी(40) निवासी ग्राम बिक्रूबिगहा थाना व जिला अरवल बिहार घायल हो गए। इनमें से इंतजार, पवन शर्मा व हरिराम गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में रैफर किया गया है।
एसीपी ने बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया है। सीसीटीवी खंगाली जा रही हैं। हालांकि घायलों में से किसी ने भी थाने में तहरीर नहीं दी है। गंभीर रूप से घायल तीनों की हालत में सुधार है। संवाद
Trending Videos
एसीपी मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे नौ स्थित एहसान कट के नजदीक ऑटो अचानक आगे चल रहे एक ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ट्रक व क्षतिग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों में से चार को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालाकि, दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को आईसीयू में रखा गया है।
घायलों में ऑटो चालक इंतजार(30), निवासी भूरगढ़ी मसूरी, हरिराम(38) निवासी ग्राम पूछरी थाना बनियापुर जिला सारण बिहार, पवन शर्मा(40) निवासी ग्राम गांकड़ी थाना चिकसाना भरतपुर राजस्थान, साहिल(20) व असरफ अली(35) निवासी राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र, वैजनाथ चौधरी(40) निवासी ग्राम बिक्रूबिगहा थाना व जिला अरवल बिहार घायल हो गए। इनमें से इंतजार, पवन शर्मा व हरिराम गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में रैफर किया गया है।
एसीपी ने बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया है। सीसीटीवी खंगाली जा रही हैं। हालांकि घायलों में से किसी ने भी थाने में तहरीर नहीं दी है। गंभीर रूप से घायल तीनों की हालत में सुधार है। संवाद