{"_id":"691cc762af6b19381a0247fc","slug":"suspecting-an-affair-he-strangled-his-wife-and-then-hanged-himself-shahibabad-news-c-30-gbd1013-764457-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: प्रेम संबंधों के शक में गर्भवती पत्नी का गला घोंटा, खुद फंदे से लटका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: प्रेम संबंधों के शक में गर्भवती पत्नी का गला घोंटा, खुद फंदे से लटका
विज्ञापन
मृतक राहुल का फाइल फोटो।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गाजियाबाद। छोटे भाई से संबंधों के शक में पत्नी को पहले बेलन से पीटा फिर दुपट्टे से गला घोेंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सुसाइड नोट लिखकर खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। घटना वेव सिटी थानाक्षेत्र के बम्हैटा स्थित क्रिस्टल फार्म हाउस के स्टाफ रूम की है।
पुलिस के अनुसार फार्म हाउस के स्टाफ रूम में सजावट का काम करने वाले राहुल शर्मा (25) का शव मंगलवार को फंदे से लटका मिला। पुलिस ने कमरा खंगाला तो बेड के बराबर में उनकी सात माह की गर्भवती पत्नी सुमन (23) का शव लहूलुहान हालत में मिला।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और कुछ सैंपल भी लिए। मौके से आटे और खून से सना रोटी बनाने वाला बेलन बरामद हुआ है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि राहुल पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते उसने पहले पत्नी की बेलन से पिटाई की और गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी पर लटक गया।
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि राहुल मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के गांव दुलखरा का रहने वाला था। 15 दिन पूर्व गांव से रोजगार की तलाश में वह गाजियाबाद आया और तीन दिन पूर्व ही क्रिस्टल फार्म हाउस की सजावट करने का काम करने लगा।
उनकी पत्नी सुमन सात माह की गर्भवती थी। जांच पड़ताल में सामने आया कि सोमवार की देर रात राहुल शराब पीकर स्टाफ रूम में आया। जहां पत्नी सुमन और राहुल के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। चीखने-चिल्लाने के आवाज पर स्टाफ के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और दंपती को समझा-बुझाकर शांत किया। मंगलवार सुबह स्टाफ रूम से जब कोई आवाज नहीं आई तो लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो राहुल का शव फंदे पर लटका था। सुमन का शव बेड के बराबर में मिला। सुमन के गले में उसका दुपट्टा लिपटा मिला।
सुसाइड नोट ने खोले हत्या और आत्महत्या के राज : फॉरेंसिक और पुलिस टीम को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक राहुल ने पत्नी की हत्या करने के बाद सुसाइड नोट लिखा है। इसमें बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और वह भी अब फांसी लगाकर आत्महत्या करेगा। नोट में लिखा है कि मैं, मेरी पत्नी और गर्भ में पल रहे शिशु की मौत का जिम्मेदार मेरा छोटा भाई चंदर है। पुलिस के मुताबिक राहुल को शक था कि पत्नी के पेट में पल रहा शिशु उसका नहीं है। पत्नी के अपने भाई से अवैध संबंधों को लेकर सुसाइड नोट में नाराजगी जाहिर की है।
पुलिस के अनुसार सुमन का शव लहूलुहान हालत में था। बेलन के प्रहार से बाईं आंख पर गहरी चोट के निशान थे। सिर से खून बह रहा था। 12-13 चोट के निशान शव पर थे।
Trending Videos
गाजियाबाद। छोटे भाई से संबंधों के शक में पत्नी को पहले बेलन से पीटा फिर दुपट्टे से गला घोेंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सुसाइड नोट लिखकर खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। घटना वेव सिटी थानाक्षेत्र के बम्हैटा स्थित क्रिस्टल फार्म हाउस के स्टाफ रूम की है।
पुलिस के अनुसार फार्म हाउस के स्टाफ रूम में सजावट का काम करने वाले राहुल शर्मा (25) का शव मंगलवार को फंदे से लटका मिला। पुलिस ने कमरा खंगाला तो बेड के बराबर में उनकी सात माह की गर्भवती पत्नी सुमन (23) का शव लहूलुहान हालत में मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और कुछ सैंपल भी लिए। मौके से आटे और खून से सना रोटी बनाने वाला बेलन बरामद हुआ है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि राहुल पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते उसने पहले पत्नी की बेलन से पिटाई की और गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी पर लटक गया।
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि राहुल मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के गांव दुलखरा का रहने वाला था। 15 दिन पूर्व गांव से रोजगार की तलाश में वह गाजियाबाद आया और तीन दिन पूर्व ही क्रिस्टल फार्म हाउस की सजावट करने का काम करने लगा।
उनकी पत्नी सुमन सात माह की गर्भवती थी। जांच पड़ताल में सामने आया कि सोमवार की देर रात राहुल शराब पीकर स्टाफ रूम में आया। जहां पत्नी सुमन और राहुल के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। चीखने-चिल्लाने के आवाज पर स्टाफ के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और दंपती को समझा-बुझाकर शांत किया। मंगलवार सुबह स्टाफ रूम से जब कोई आवाज नहीं आई तो लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो राहुल का शव फंदे पर लटका था। सुमन का शव बेड के बराबर में मिला। सुमन के गले में उसका दुपट्टा लिपटा मिला।
सुसाइड नोट ने खोले हत्या और आत्महत्या के राज : फॉरेंसिक और पुलिस टीम को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक राहुल ने पत्नी की हत्या करने के बाद सुसाइड नोट लिखा है। इसमें बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और वह भी अब फांसी लगाकर आत्महत्या करेगा। नोट में लिखा है कि मैं, मेरी पत्नी और गर्भ में पल रहे शिशु की मौत का जिम्मेदार मेरा छोटा भाई चंदर है। पुलिस के मुताबिक राहुल को शक था कि पत्नी के पेट में पल रहा शिशु उसका नहीं है। पत्नी के अपने भाई से अवैध संबंधों को लेकर सुसाइड नोट में नाराजगी जाहिर की है।
पुलिस के अनुसार सुमन का शव लहूलुहान हालत में था। बेलन के प्रहार से बाईं आंख पर गहरी चोट के निशान थे। सिर से खून बह रहा था। 12-13 चोट के निशान शव पर थे।

मृतक राहुल का फाइल फोटो।