{"_id":"691d61205591e0571904d317","slug":"third-woman-injured-in-ghaziabad-wall-collapse-also-dies-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: दीवार हादसे में घायल तीसरी महिला की भी मौत, मरने वालों की संख्या 3 हुई; एक अन्य घायल की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: दीवार हादसे में घायल तीसरी महिला की भी मौत, मरने वालों की संख्या 3 हुई; एक अन्य घायल की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:48 AM IST
सार
हादसा 18 नवंबर की दोपहर करीब दो बजे हुआ था। जब चारों महिलाएं बस चार्जिंग सेंटर के पास सुदेश बंसल के खाली प्लॉट में ईंटों को साफ करने के बाद दीवार किनारे बैठकर खाना खा रही थीं।
विज्ञापन
Ghaziabad News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीमापुरी बॉर्डर स्थित न्यूगो बस चार्जिंग सेंटर के पास संचालित वेयर हाउस की दीवार के नीचे दबकर घायल हुईं शहीद नगर निवासी सलमा (40) की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। सलमा मंगलवार को हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थीं। उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उन्होंने बुधवार तड़के दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों की संख्या अब तीन हो चुकी है। वहीं चौथी घायल महिला 42 वर्षीय सज्जो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Trending Videos
हादसा 18 नवंबर की दोपहर करीब दो बजे हुआ था। जब चारों महिलाएं बस चार्जिंग सेंटर के पास सुदेश बंसल के खाली प्लॉट में ईंटों को साफ करने के बाद दीवार किनारे बैठकर खाना खा रही थीं। तभी अचानक वहां संचालित राहुल सिंह के वेयर हाउस की दीवार भर भराकर उनके ऊपर गिर गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों की मदद से मलबे में दबी महिलाओं को बाहर निकला। हालांकि, तब तक शहीद नगर की रहने वाली जमीला (50) और इशरत (46) की मौत हो चुकी थी। वहीं सलमा व सज्जो को जीटीबी में भर्ती कराया गया था। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मृतकों के परिजन की तरफ से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।