{"_id":"691d672cdb046e1b0b07d593","slug":"two-thieves-broke-the-locks-of-four-houses-in-rail-vihar-society-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad Crime: रेल विहार सोसायटी में दो चोरों ने काटे चार घरों के ताले, सीसीटीवी कैमरों में दिखे शातिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad Crime: रेल विहार सोसायटी में दो चोरों ने काटे चार घरों के ताले, सीसीटीवी कैमरों में दिखे शातिर
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:14 PM IST
विज्ञापन
Ghaziabad Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के नीति खंड तीन स्थित रेल विहार सोसायटी में 19 नवंबर के तड़के करीब 3:30 बजे से 4:30 बजे के बीच दो चोरों ने करीब चार फ्लैट के ताले काट डाले। चोर डी ब्लॉक के मकान संख्या 2/15, 9/9, 7/12 और बी ब्लॉक के 3/7 में पहुंचे।
सोसायटी के एओए अध्यक्ष विजय मोहन ने बताया कि बुधवार करीब सात-आठ बजे जब सोसायटी ग्रुप में फ्लैट के ताले कटे होने की सूचना वायरल हुई तब चोरी का पता चला। बताया कि एक फ्लैट में चोरों ने ताला तो काटा लेकिन वहां कुछ सामान नहीं मिला। वहीं तीन फ्लैट में घुसकर अलमारी, बेड व अन्य जगह तक खंगाल डाले। जिन घरों के ताले चोरों ने काटे उनके मालिक पिछले तीन-चार दिनों से बाहर गए हुए हैं।
एओए अध्यक्ष ने बताया कि बी ब्लॉक के सीसीटीवी कैमरों में दो चोर दिखाई दिए हैं। लोगों की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आर्थिक नुकसान का आंकलन मकान मालिकों के लौटने पर हो पाएगा। फिलहाल जांच चल रही है।
Trending Videos
सोसायटी के एओए अध्यक्ष विजय मोहन ने बताया कि बुधवार करीब सात-आठ बजे जब सोसायटी ग्रुप में फ्लैट के ताले कटे होने की सूचना वायरल हुई तब चोरी का पता चला। बताया कि एक फ्लैट में चोरों ने ताला तो काटा लेकिन वहां कुछ सामान नहीं मिला। वहीं तीन फ्लैट में घुसकर अलमारी, बेड व अन्य जगह तक खंगाल डाले। जिन घरों के ताले चोरों ने काटे उनके मालिक पिछले तीन-चार दिनों से बाहर गए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एओए अध्यक्ष ने बताया कि बी ब्लॉक के सीसीटीवी कैमरों में दो चोर दिखाई दिए हैं। लोगों की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आर्थिक नुकसान का आंकलन मकान मालिकों के लौटने पर हो पाएगा। फिलहाल जांच चल रही है।