Wrestler Protest News: महिला पहलवानों को पुलिस ने छोड़ा, कालकाजी थाने ले गई थी पुलिस; पूनिया अभी भी थाने में
{"_id":"6472ec63a8006b8e7f0998ee","slug":"farmers-reached-in-support-of-wrestlers-at-ghazipur-border-2023-05-28","type":"live","status":"publish","title_hn":"Wrestler Protest News: महिला पहलवानों को पुलिस ने छोड़ा, कालकाजी थाने ले गई थी पुलिस; पूनिया अभी भी थाने में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 28 May 2023 08:28 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Wrestler Protest Delhi News Live: देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वहीं दूसरी तरफ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक मार्च निकालने का ऐलान किया। उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पहलवानों के समर्थन में जुटे।

Wrestlers Protest
- फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:27 PM, 28-May-2023
महिला पहलवानों को पुलिस ने छोड़ा
महिला पहलवानों को पुलिस ने छोड़ दिया है। इन्हें कालकाजी थाने ले जाया गया था। वहीं पहलवान बजरंग पुनिया समेत कुल चार लोग अभी थाने के अंदर डिटेन किए गए हैं।05:54 PM, 28-May-2023
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, हिरासत में लिए गए पहलवानों को रिहा करने और इन्हें हिरासत में लेने वाले अफसरों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
DCW chief Swati Maliwal writes to Delhi Police Commissioner, demanding arrest of WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh, release of wrestlers and action on the officers who detained them. pic.twitter.com/AF7OfKZnPo
— ANI (@ANI) May 28, 2023
04:47 PM, 28-May-2023
गिरफ्तारी देने पर अड़े राकेश टिकैत
दिल्ली में जंतर-मंतर से पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत अपनी गिरफ्तारी देने पर अड़े। उन्होंने कहा कि यदि पहलवानों को नहीं छोड़ा जा रहा है तो वह यूपी गेट पर मौजूद तमाम किसानों के साथ अपनी गिरफ्तारी देने को तैयार हैं
03:45 PM, 28-May-2023
बुलंदशहर में किसानों को नेशनल हाईवे-34 पर रोका
बुलंदशहर में पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाते किसानों को पुलिस ने नेशनल हाईवे 34 पर रोका। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में किसानों ने हंगामा करते हुए जाम लगाया। करीब आधा घंटे तक जाम लगाने के बाद अधिकारियों के समझाने पर पैदल ही दिल्ली की ओर रवाना किसान हो गए। औरंगाबाद में भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने किसान जा रहे थे।03:12 PM, 28-May-2023
हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे: शाक्षी मलिक
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमें जबर्दस्ती घसीटा और हिरासत में लिया।02:21 PM, 28-May-2023
पुलिस ने पहलवानों के तंबू हटाए
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने वहां रहने के लिए बनाए गए तंबू को हटा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:40 PM, 28-May-2023
यह वैचारिक लड़ाई है: राकेश टिकैत

राकेश टिकैत
- फोटो : अमर उजाला
12:23 PM, 28-May-2023
मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान को किया नजरबंद
दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान नजर बंद किए गए हैं। सपा विधायक को शास्त्रीनगर में उनके घर पर नजरबंद किया गया है। घर के बाहर और भीतर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।12:21 PM, 28-May-2023
हापुड़ में पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं को रोका
महिला खिलाडियों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर दिल्ली जा रहे किसानों को हापुड़ में पुलिस ने टोल प्लाजा पर रोक लिया। इससे गुस्साए किसानों ने छिजारसी टोल प्लाजा पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। किसान हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए। जिसके कारण हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। टोल पर सुबह से ही भारी पुलिसबल तैनात किया गया था।12:08 PM, 28-May-2023