{"_id":"69260fb6b0ae4a5a6b0afe43","slug":"former-rwa-presidents-car-stolen-from-outside-his-house-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-12625-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की कार घर के बाहर से चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की कार घर के बाहर से चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदिरापुरम। वैशाली सेक्टर चार निवासी अमित बुधिया की कार चोरों ने घर के सामने से ही चोरी कर ली। चोर दूसरी कार से आए थे। एक अंजान व्यक्ति ने कार चोरी की और उसके बाद आरोपी भाग गए। मामला 24 नवंबर देर रात करीब 2:30 बजे का है। पीड़ित ने ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज करवाई है।
अमित बुधिया ने बताया कि वह पूर्व में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रह चुके हैं। 25 नवंबर की सुबह जब वह सोकर उठे और घर के बाहर पहुंचे तब उन्हें कार चोरी का पता चला।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर सामने आया कि देर रात करीब 2:30 बजे घर के पास एक अज्ञात कार आकर रुकी। उसमें से एक व्यक्ति नीचे उतरा और उनकी कार की बोनट खोला। इसके बाद तारों से छेड़छाड़ के बाद कार को स्टार्ट कर ले गया। उसके पीछे चोरों की कार और एक बाइक सवार भी जाता दिखाई दिया। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरों को ट्रेस कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
अमित बुधिया ने बताया कि वह पूर्व में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रह चुके हैं। 25 नवंबर की सुबह जब वह सोकर उठे और घर के बाहर पहुंचे तब उन्हें कार चोरी का पता चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर सामने आया कि देर रात करीब 2:30 बजे घर के पास एक अज्ञात कार आकर रुकी। उसमें से एक व्यक्ति नीचे उतरा और उनकी कार की बोनट खोला। इसके बाद तारों से छेड़छाड़ के बाद कार को स्टार्ट कर ले गया। उसके पीछे चोरों की कार और एक बाइक सवार भी जाता दिखाई दिया। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरों को ट्रेस कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।