{"_id":"616f1d83b92b86278c5d9162","slug":"ghaziabad-news-ghaziabad-news-gbd2280023126","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनएच-9 पर आज से 22 दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनएच-9 पर आज से 22 दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन
विज्ञापन


एनएच-9 पर आज से 22 दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन
गाजियाबाद। राहुल विहार और तिगरी अंडरपास पर पाइप लाइन की मरम्मत कार्य के चलते 20 अक्तूबर से 19 नवंबर तक एनएच-9 पर वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा। एनएचएआई के पत्राचार के बाद यातायात पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बनाया कि राहुल विहार अंडरपास और तिगरी अंडरपास पर एनएच-9 की तरफ आने वाले वाहनों का दबाव रहता है। वहीं, इन दोनों प्वाइंटस पर सर्विस रोड पर गंगाजल परियोजना के तहत पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाना है। कार्य में किसी तरह की रुकावट पैदा न हो और यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए एनएचएआई ने सहयोग मांगा था। इसी के तहत एनएच-9 पर चार जगह वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। बुधवार दोपहर बाद से डायवर्जन प्लान जारी कर दिया जाएगी। किसी तरह की जानकारी के लिए लोग यातायात पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 9643322904 पर संपर्क कर सकते हैं।
यहां रहेगा डायवर्जन.........
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन तिगरी गोल चक्कर से गाजियाबाद की तरफ नहीं आ सकेंगे। अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर लोग अपने गंतव्यों को जा सकेंगे।
- तिगरी गोल चक्कर पर गाजियाबाद की सीमा से कोई भी बड़ा वाहन राहुल विहार और विजयनगर की तरफ नहीं जा सकेगा। सभी वाहन चार मूर्ति होकर जा सकेंगे।
- चार मूर्ति ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले छोटे व हल्के वाहन तिगरी अंडरपास डायवर्जन प्वाइंट से वापस होकर विजयनगर बाईपास अंडरपास से होते हुए एनएच-9 के जरिये दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा जा सकेंगे। सर्विस रोड से किसी भी प्रकार का वाहन नोएडा की ओर नहीं जा सकेगा।
- सिद्धार्थ विहार, मोहननगर से आने वाला ट्रैफिक, जिसे तिगरी अंडरपास से नोएडा, दिल्ली जाना है वह विजयनगर बाईपास अंडरपास का प्रयोग कर एनएच-9 से जा सकते हैं। सर्विस रोड से किसी भी प्रकार का वाहन नोएडा की ओर नहीं जा सकेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
गाजियाबाद। राहुल विहार और तिगरी अंडरपास पर पाइप लाइन की मरम्मत कार्य के चलते 20 अक्तूबर से 19 नवंबर तक एनएच-9 पर वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा। एनएचएआई के पत्राचार के बाद यातायात पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बनाया कि राहुल विहार अंडरपास और तिगरी अंडरपास पर एनएच-9 की तरफ आने वाले वाहनों का दबाव रहता है। वहीं, इन दोनों प्वाइंटस पर सर्विस रोड पर गंगाजल परियोजना के तहत पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाना है। कार्य में किसी तरह की रुकावट पैदा न हो और यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए एनएचएआई ने सहयोग मांगा था। इसी के तहत एनएच-9 पर चार जगह वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। बुधवार दोपहर बाद से डायवर्जन प्लान जारी कर दिया जाएगी। किसी तरह की जानकारी के लिए लोग यातायात पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 9643322904 पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां रहेगा डायवर्जन.........
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन तिगरी गोल चक्कर से गाजियाबाद की तरफ नहीं आ सकेंगे। अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर लोग अपने गंतव्यों को जा सकेंगे।
- तिगरी गोल चक्कर पर गाजियाबाद की सीमा से कोई भी बड़ा वाहन राहुल विहार और विजयनगर की तरफ नहीं जा सकेगा। सभी वाहन चार मूर्ति होकर जा सकेंगे।
- चार मूर्ति ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले छोटे व हल्के वाहन तिगरी अंडरपास डायवर्जन प्वाइंट से वापस होकर विजयनगर बाईपास अंडरपास से होते हुए एनएच-9 के जरिये दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा जा सकेंगे। सर्विस रोड से किसी भी प्रकार का वाहन नोएडा की ओर नहीं जा सकेगा।
- सिद्धार्थ विहार, मोहननगर से आने वाला ट्रैफिक, जिसे तिगरी अंडरपास से नोएडा, दिल्ली जाना है वह विजयनगर बाईपास अंडरपास का प्रयोग कर एनएच-9 से जा सकते हैं। सर्विस रोड से किसी भी प्रकार का वाहन नोएडा की ओर नहीं जा सकेगा।