Air Pollution: गाजियाबाद देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा, इतनी 'जहरीली' रही आबोहवा; जानें कितना है AQI
Ghaziabad AQI Today: गाजियाबाद में वायु प्रदूषण चरम पर है, जो दिल्ली से भी बदतर है। गाजियाबाद देश में तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। ग्रैप चरण-3 की पाबंदियां लागू होने के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है।
विस्तार
शहर की हवा बेहद खराब होती जा रही है। शनिवार को 392 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। शनिवार को दिल्ली के मुकाबले गाजियाबाद अधिक प्रदूषित रहा।
हवा को सुधारने के लिए ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू की जा चुकी हैं बावजूद इसके वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। जनपद का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गया है। हालात ये हैं कि लोगों को सांस लेना दूभर हो रहा है।
स्मॉग की चादर लगातार मोटी होती जा रही है और दमघोंटू हवा के चलते अस्पतालों में खांसी, जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। श्वास रोगियों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। शनिवार को गाजियाबाद का एक्यूआई बढ़कर 392 हो गया, जो ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बाद देश में तीसरे स्थान पर था।
चारों स्टेशनों का एक्यूआई
इंदिरापुरम- 319
लोनी- 443
संजयनगर- 433
वसुंधरा- 371
एनसीआर में फरीदाबाद का इतना पहुंचा एक्यूआई
शहर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाग बल्लभगढ़ इलाके में हुआ है। यहां महज दो दिन के अंदर ही प्रदूषण स्तर 200 के पार पहुंच गया है। शनिवार को जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार फरीदाबाद का एक्यूआई 263 दर्ज किया गया है। वहीं बल्लभगढ़ का एक्यूआई 216 दर्ज किया गया है। फरीदाबाद में एनआईटी क्षेत्र का प्रदूषण स्तर 296, सेक्टर-11 का 281 और सेक्टर-30 का एक्यूआई 212 दर्ज किया गया है। बल्लभगढ़ के प्रदूषण स्तर में करीब 100 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदूषण की यह स्थिति लोगों में चिंता का कारण बन रही है।
शनिवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 दर्ज पहुंच गया। यह पिछले तीन दिनों में सबसे अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार यह स्तर काफी खराब श्रेणी में आता है। मानेसर का एक्यूआई 254 रहा।
दिल्ली की भी सांसों पर संकट बरकरार
राजधानी में शनिवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। कई इलाकों में एक्यूआई में 400 को पार कर गया। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 418 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी है। नोएडा में 397 एक्यूआई दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि सोमवार को हवा गंभीर श्रेणी में रह सकती है।
ये भी पढ़ें: Delhi Blast: एजेंसियों के रडार पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी, दिल्ली में दो FIR दर्ज; धोखाधड़ी और जालसाजी के हैं आरोप