{"_id":"694705466f82d63d46069815","slug":"hired-domestic-helpers-abscond-after-stealing-rs-15-lakh-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13489-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: काम पर रखीं घरेलू सहायिकाएं 15 लाख की चोरी कर हुईं चंपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: काम पर रखीं घरेलू सहायिकाएं 15 लाख की चोरी कर हुईं चंपत
विज्ञापन
विज्ञापन
कौशांबी। वैशाली सेक्टर पांच स्थित गुलमोहर लेन की रहने वाली हेमलता के मकान में काम करने आईं दो घरेलू सहायिकाएं करीब 15 लाख रुपये की चोरी को अंजाम देकर चंपत हो गईं। महिलाओं ने काम पर लगने के दूसरे ही दिन घटना को अंजाम दिया। 19 दिसंबर की सुबह पीड़िता को जब चोरी का पता चला तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस को दी तहरीर में हेमलता ने बताया कि 17 दिसंबर को दो महिलाएं उनके घर काम मांगने पहुंची थीं। उन्होंने खुद को खोड़ा का रहने वाला बताया। बातचीत के बाद उन्होंने घरेलू सहायिका को बतौर नौकरी पर रख लिया।
18 दिसंबर को दोनों काम करने पहुंची। एक महिला ने बर्तन धोने के बाद उनकी मालिश के बहाने बातों में उलझा लिया। वहीं दूसरी महिला ने इस दौरान झाड़ू लगाने के बहाने घर छान मारा। पीड़िता ने बताया कि वह कुछ देर के लिए घर से बाहर गई हुई थीं। जब वापस लौटीं तब दोनों घरेलू सहायिकाएं घर पर ही थीं। कुछ देर बाद दोनों वापस चली गईं। 19 दिसंबर को उन्होंने दराज में रखे 70 रुपये देखे तब वह गायब थे। तब उन्होंने अलमारी में देखा तो वहां रखे 42,700 रुपये की नगदी और करीब 14.57 लाख रुपये के गहने गायब थे।
इनमें हीरे की दो अंगूठी, सोने का पेंडेंट, कान के टॉप्स, सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल शामिल हैं। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में महिलाओं का चेहरा भी कैद हुआ है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी महिलाओं का न तो कोई पुलिस सत्यापन हुआ और न ही पीड़िता के पास उनके नाम के अलावा जानकारी व दस्तावेज हैं। फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस को दी तहरीर में हेमलता ने बताया कि 17 दिसंबर को दो महिलाएं उनके घर काम मांगने पहुंची थीं। उन्होंने खुद को खोड़ा का रहने वाला बताया। बातचीत के बाद उन्होंने घरेलू सहायिका को बतौर नौकरी पर रख लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 दिसंबर को दोनों काम करने पहुंची। एक महिला ने बर्तन धोने के बाद उनकी मालिश के बहाने बातों में उलझा लिया। वहीं दूसरी महिला ने इस दौरान झाड़ू लगाने के बहाने घर छान मारा। पीड़िता ने बताया कि वह कुछ देर के लिए घर से बाहर गई हुई थीं। जब वापस लौटीं तब दोनों घरेलू सहायिकाएं घर पर ही थीं। कुछ देर बाद दोनों वापस चली गईं। 19 दिसंबर को उन्होंने दराज में रखे 70 रुपये देखे तब वह गायब थे। तब उन्होंने अलमारी में देखा तो वहां रखे 42,700 रुपये की नगदी और करीब 14.57 लाख रुपये के गहने गायब थे।
इनमें हीरे की दो अंगूठी, सोने का पेंडेंट, कान के टॉप्स, सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल शामिल हैं। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में महिलाओं का चेहरा भी कैद हुआ है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी महिलाओं का न तो कोई पुलिस सत्यापन हुआ और न ही पीड़िता के पास उनके नाम के अलावा जानकारी व दस्तावेज हैं। फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।