साहिबाबाद। राजेंद्र नगर सेक्टर पांच स्थित मकान नंबर 26 डुप्लेक्स निवासी मनीष शर्मा के मकान में घुसे चोरों ने करीब 31 लाख की चोरी को अंजाम दिया। वारदात 27 अक्तूबर की देर रात हुई जब पूरा परिवार सो रहा था। सुबह जब मनीष शर्मा सोकर उठे तब सामान बिखरा देखा। चोरों ने घर में रखी करीब छह लाख रुपये की नकदी और लगभग 22-25 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ किया। यहां तक कि गिरोह ने कॉलोनी के करीब चार-पांच अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने 28 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज किया और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
मनीष शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात लोग घर में सो रहे थे। सुबह जब वह उठे तब बालकनी का दरवाजा टूटा हुआ था। घर के अंदर की अलमारी बिखरी पड़ी थी। जांच करने पर पता चला कि अलमारी के लॉकर में रखी करीब छह लाख रुपये की नकदी गायब थी। इसके अलावा तीन हीरे की अंगूठी, चार सोने की अंगूठी, तीस चांदी के सिक्के, तीन जोड़ी पाजेब, तीन सोने की चेन, एक मंगल सूत्र, तीन चांदी की मूर्ति, एक अष्टधातु की मूर्ति चोरी मिली। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 22-25 लाख रुपये है। बताया कि चोर जिस कमरे से घर में दाखिल हुए उसमें उनके बुजुर्ग माता-पिता और बच्चे सो रहे थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। यहां से फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। दो टीमें मामले में काम कर रही हैं।