{"_id":"683aed63447a122d6d0b8349","slug":"two-new-corona-cases-reported-in-ghaziabad-district-today-2025-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Corona News: तेजी से बढ़ रहा कोरोना, गाजियाबाद में दो नए केस; जानें कितनी हैं अब तक सक्रिय मरीजों की संख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Corona News: तेजी से बढ़ रहा कोरोना, गाजियाबाद में दो नए केस; जानें कितनी हैं अब तक सक्रिय मरीजों की संख्या
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 31 May 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार
देश में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। गाजियाबाद जिले में शनिवार को दो नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई है।

कोरोनावायरस
- फोटो : Adobe stock photos
विस्तार
गाजियाबाद जिले में शनिवार को कोरोना के दो और नए केस मिले हैं। इनको मिलाकर सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हो गई है। संक्रमित मरीजों में से 17 का इलाज घर पर चल रहा है और तीन मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
गाजियाबाद में 20 हुए सक्रिय मामले
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि राजेंद्रनगर निवासी 46 वर्षीय महिला को सर्दी-बुखार होने पर जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाजियाबाद जिले में 20 सक्रि मामले सामने आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके घर के सभी चार सदस्य स्वस्थ हैं। वहीं कौशांबी स्थित 65 वर्षीय पुरुष को भी सर्दी-जुकाम की शिकायत थी। जिसके बाद कोरोना जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल, मरीज का इलाज घर पर ही चल रहा है और परिवार के बाकी सात सदस्य भी स्वस्थ हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वह सावधानी रखें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का प्रयोग करें।
दिल्ली में कोरोना से तीन की मौत
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक इस साल जनवरी से कोरोना तीन लोगों की जान ले चुका है। आज ही 71 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है जो पहले से निमोनिया से ग्रस्त था।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिल्ली में कोरोना से यह पहली मौत हुई है। राजधानी में 56 नए मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल 294 सक्रिय मामले हो गए हैं।
'नए वेरिएंट का असर हल्का'
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि नए वेरिएंट का असर हल्का है। लेकिन गंभीर रोगी और कमजोर इम्यूनिटी के रोगी पर असर कर रहा है। दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वह डराने वाला है। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आए
पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आए, जिससे साल की शुरुआत से अब तक दर्ज मामलों की संख्या 681 हो गई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
विभाग ने बताया कि नए मामलों में से मुंबई में 32, ठाणे जिले में दो, ठाणे नगर निगम क्षेत्र में 14, नवी मुंबई में एक, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में एक, रायगढ़ जिले में दो, पनवेल में एक, नासिक शहर में एक, पुणे जिले में एक, पुणे नगर निगम में 19, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम में तीन, सतारा में दो, कोल्हापुर जिले में एक, कोल्हापुर नगर निगम में एक और सांगली नगर निगम क्षेत्र में तीन मामले सामने आए। राज्य में 467 सक्रिय मामले हैं, जबकि मुंबई में जनवरी 2025 से अब तक मामलों की संख्या 411 है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में एसी फटा: कॉम्पलेक्स में गैस रिफलिंग करते हुए हादसा, तेज धमाके से एक की मौत