{"_id":"6948e45346ee4719b2045e91","slug":"two-people-were-killed-in-a-head-on-collision-between-two-motorcycles-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad Accident: आमने-सामने से भिड़ी दो बाइक, हादसे में दो युवकों की हुई मौत और दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad Accident: आमने-सामने से भिड़ी दो बाइक, हादसे में दो युवकों की हुई मौत और दो घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:55 AM IST
विज्ञापन
Accident demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के एनएच नो स्थित तनुश्री फार्म के सामने दो बाइक आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि महिला सहित दो लोग घायल हो गए।
Trending Videos
एसीपी कविनगर सूर्यबली ने बताया कि डासना निवासी राशुद्दीन और खोड़ा निवासी महिला बेबी रविवार की रात करीब 12 बजे बाइक से डासना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से रेड कलर की अवेंजर बाइक पर तीन युवक अमन, विपिन और प्रेम आ रहे थे। तनुश्री फार्म के सामने सर्विस रोड पर अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घायलों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने अमन और राशुद्दीन को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में गंभीर रूप से घायल बेबी और विपिन का अस्पताल में इलाज जारी है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया गया है कि अमन और विपिन गॉल्फलिंक्स स्थित एक क्लब में नौकरी करते थे और दोनों नेपाल निवासी हैं।