{"_id":"69298b214e25b99c150f296e","slug":"wave-city-shadab-missing-for-7-days-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'बेटा... वापस आजा': सात दिन से लापता है शादाब, गमगीन माहौल और आंखों में आंसू; मां को है वापसी की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'बेटा... वापस आजा': सात दिन से लापता है शादाब, गमगीन माहौल और आंखों में आंसू; मां को है वापसी की उम्मीद
अमर उजाला नेटवर्क, डासना (गाजियाबाद)
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:14 PM IST
सार
डासना की लुहारों वाली मस्जिद के पास रहने वाले 40 वर्षीय शादाब बीते सात दिन पहले काम पर गए और घर नहीं लौटे। मां रुखसाना आंसुओं भरी आंखों से दरवाजे पर बेटे का इंतजार कर रही है। पुकार रही है कि “बेटा वापस आजा…”
विज्ञापन
गुमशुदा बेटे की मां
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वेव सीटी क्षेत्र के नगर पंचायत डासना के लुहारों वाली मस्जिद के पास रहने वाले शादाब 40 पुत्र नवाब जो पिछले 7 दिनों से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, 22 नवम्बर की सुबह करीब 6 बजे शादाब घर से रोज की तरह काम पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे।
Trending Videos
परिवार ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। शादाब ने घर से जाते समय काली जैकेट व सुरमई रंग की पैंट पहन रखी थी। परिवार ने शादाब की खोजबीन के लिए थाना वेव सिटी में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लापता शादाब के घर पर मातम सा माहौल बना हुआ है। मां रुखसाना की आंखों में लगातार आंसू हैं और वह हर आती-जाती आवाज पर बेटे की वापसी की उम्मीद लिए दरवाजे की ओर देखती रहती हैं। रुखसाना ने प्रशासन और लोगों से गुहार लगाते हुए कहा कि बेटा… जहां भी हो, वापस आजा… मां तेरा इंतजार कर रही है।