{"_id":"69298d5066e75f85df0d5ef8","slug":"video-ghaziabad-son-missing-for-seven-days-2025-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद: सात दिन से बेटा है लापता, परिवार की आंखों में आंसू, मां ने प्रशासन और लोगों से गुहार लगाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद: सात दिन से बेटा है लापता, परिवार की आंखों में आंसू, मां ने प्रशासन और लोगों से गुहार लगाई
वेव सिटी क्षेत्र के कस्बे से 7 दिनों से लापता शादाब, परिवार की आंखों में आंसू, मां ने लगाई बेटे को पुकार “बेटा वापस आजा…” मां कर रही इंतज़ार, मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई। वेव सीटी क्षेत्र के नगर पंचायत डासना के लुहारों वाली मस्जिद के पास रहने वाले शादाब 40 पुत्र नवाब जो पिछले 7 दिनों से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, 22 नवम्बर की सुबह करीब 6 बजे शादाब घर से रोज़ की तरह काम पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। परिवार ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। शादाब ने घर से जाते समय काली जैकेट व सुरमई रंग की पैंट पहन रखी थी। परिवार ने शादाब की खोजबीन के लिए थाना वेव सिटी में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई। लापता शादाब के घर पर मातम सा माहौल है। मां रुखसाना की आंखों में लगातार आंसू हैं और वह हर आती-जाती आवाज़ पर बेटे की वापसी की उम्मीद लिए दरवाज़े की ओर देखती रहती हैं। रुखसाना ने प्रशासन और लोगों से गुहार लगाते हुए कहा—“बेटा… जहां भी हो, वापस आजा… मां तेरा इंतज़ार कर रही है।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।