सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Wife refused to open door husband sets himself on fire outside house in Ghaziabad

UP: 'मुझे आज बचा लो कोई...', पत्नी ने नहीं खोला गेट, पति ने घर के बाहर लगा ली आग; चीखता रहा लपटों से घिरा युवक

अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 22 Oct 2025 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार

गाजियाबाद में पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो पति ने घर के बाहर आग लगाकर जान दे दी। लपटों में घिरे युवक ने सड़क पर बचाओ, बचाओ चीखता रहा।  उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई।

Wife refused to open door husband sets himself on fire outside house in Ghaziabad
ghaziabad suicide - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली की रात गाजियाबाद के नंदग्राम थाना इलाके में पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पति ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। आग लगने पर उसने पड़ोसियों का दरवाजा पीटकर मदद की गुहार लगाई। जब तक लोगों ने दरवाजा खोला, तब तक युवक काफी जल चुका था। 
Trending Videos


लोगों ने कपड़ा और मिट्टी डालकर आग बुझाई और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने झुलसे युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान युवक की मंगलवार की दोपहर मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि टिंकू कुमार मूल रूप से गांव बहादुरपुर थाना सरधना जनपद मेरठ का निवासी था। वह मजदूरी करता था। पत्नी और बच्चों के साथ कई वर्षों से नंदग्राम थाना इलाके में स्थित शिव डेयरी के पास नूरनगर में रहता था। 

डेढ़ माह से टिंकू का चल रहा था पत्नी से विवाद
करीब डेढ़ माह से टिंकू का पत्नी से विवाद चल रहा था। आसपास के लोगों ने बताया कि अधिकांश टिंकू घर से बाहर ही रहता था और कभी कभी घर आता था। दीपावली की रात करीब दो बजे शराब के नशे में टिंकू पत्नी को मनाने घर पहुंचा। 

 

उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। टिंकू पत्नी को डराने के लिए अपने साथ एक बोतल में डीजल भी लाया था। आसपास के लोगों ने बताया कि टिंकू ने चिल्लाकर पत्नी को दरवाजा न खोलने पर खुद में आग लगाने की धमकी भी दी। 

उसके बाद भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला और अनसुना कर दिया। शराब के नशे में टिंकू ने डीजल अपने ऊपर छिड़क लिया और माचिस जलाकर खुद को आग लगा ली। आग बुझाने के बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। 

मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस गंभीर अवस्था में टिंकू को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान टिंकू की मंगलवार की दोपहर मौत हो गई। 

सूचना पर पहुंचे टिंकू के परिजनों ने पत्नी पर आग लगाने का आरोप लगाया। एसीपी ने बताया कि सीसीटी फुटेज में टिंकू डीजल डालते और आग लगाते नजर आया है। मामले की जांच की जा रही है।

पडोसियों का पीटा दरवाजा, बोला मुझे आज बचा लो कोई
आसपास के लोगों ने बताया कि आग की लपटों से घिरा टिंकू सड़क से दौड़कर किराये के मकान पर पहुंचा और दरवाजा पीटा। जब दरवाजा नहीं खुला तो टिंकू ने आसपास के लोगों का दरवाजा पीटा। 

लोगों ने बताया कि टिंकू को शोर काफी सुनाई पड़ रहा था। वह चीख-चीखकर खुद को बचाने की गुहार लगा रहा था। आसपास के लोग बाहर निकले और टिंकू पर कपड़ा और मिट्टी डालकर जान बचाने का प्रयास किया।

नंदग्राम क्षेत्र के नूरनगर में एक युवक ने पत्नी से विवाद के चलते खुद को आग लगा ली। आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए हैं, वह अपने साथ बोतल में डीजल लाया था। दिल्ली से युवक की मौत की सूचना देर शाम मिली है। मामले की जांच की जा रही है।-धवन जायसवाल, डीसीपी सिटी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed