सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   woman tricked into taking away her gold jewelry by promising to show glimpse of God

Video: भगवान के दर्शन कराने की बात कहकर महिला से उतरवा लिए सोने के गहने, जालसाजों ने खुद बताया था सिद्ध पुरुष

अमर उजाला नेटवर्क, मोदीनगर Published by: विकास कुमार Updated Sat, 10 Jan 2026 10:49 PM IST
विज्ञापन
सार

वृद्धा के शोर मचाने पर भीड़ ने टप्पेबाजों को दबोच कर पुलिस को सौंपा दिया। मोदीनगर में आए दिन हो रही हैं इस तरह की टप्पेबाजी की घटनाएं। वहीं पुलिस इन टप्पेबाजों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।  

woman tricked into taking away her gold jewelry by promising to show glimpse of God
पीड़ित बुजुर्ग महिला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के मोदीनगर के कस्बा रोड बाजार पर शनिवार को खरीदारी करने आई वृद्धा कमलेश देवी को भगवान के साक्षात दर्शन कराने का झांसा देकर टप्पेबाजों ने उनके सोने के कुंडल हड़प लिए। वृद्धा ने एहसास होने पर शोर मचा दिया। इसके बाद भीड़ ने टप्पेबाजों को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। वृद्धा की समझदारी से लाखों की कीमत के गहने बच गए। पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया। 

Trending Videos

टप्पेबाजों ने खुद को बताया था सिद्ध पुरुष
नगर की दयापुरी कॉलोनी की रहने वाले 60  कमलेश देवी ने बताया कि वह शनिवार दोपहर खरीदारी करने कस्बा रोड मार्केट आई थी। तभी उन्हें दो अंजान व्यक्ति मिले। उन्होने कमलेश देवी को रोककर माता जी प्रमाण किया और खुद को सिद्ध पुरुष बताया। आरोपियों ने वृद्धा कमलेश देवी को झांसा दिया कि वह उन्हें भगवान शिव के साक्षात दर्शन करा सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सोने के कुंडल लगे रहेंगे तब तक दर्शन नहीं होंगे
झांसे में आने के बाद टप्पेबाजों ने कमलेश देवी को बताया कि मैय्या माया भगवान के दर्शन में बाधा बन रही है। इसलिए जब तक आपके शरीर से सोने के कुंडल लगे रहेंगे तब तक भगवान के दर्शन नहीं हो पाएंगे। झांसे में आई कमलेश देवी ने कुंडल उतार कर एक टप्पेबाज को दे दिए। कुंडल लेने के बाद टप्पेबाजे एक रूमाल को झाड़ने लगा। इसी बीच कमलेश देवी को कुछ अनहोनी का अहसास हुआ तो उन्होने शोर मचा दिया। 

भीड़ ने की टप्पेबाजों की पिटाई
मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने आरोपियों की पकड़कर धुनने के बाद पुलिस को सौंप दिया। बतादें कि नगर में आए दिन टप्पेबाजी की घटनाएं हो रही है। खुलासा नहीं होने के कारण टप्पेबाजों का दुस्साहस चरम पर है। कार्यवाहक एसीपी मोदीनगर ने भास्कर वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed