सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Yamuna water entered in Tranica City and Loni town

Delhi NCR Flood: दिल्ली ही नहीं एनसीआर में जल प्रहार, ये इलाके भी डूबे, चारों तरफ पानी-पानी

अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद Published by: गाजियाबाद ब्यूरो Updated Sat, 15 Jul 2023 12:47 AM IST
सार

दिल्ली ही नहीं एनसीआर में भी यमुना नदी में आई बाढ़ का पानी घुस गया है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद और नोएडा जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। 

विज्ञापन
Yamuna water entered in Tranica City and Loni town
लोनी इलाके में घुसा बाढ़ का पानी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बागपत-लोनी सीमा पर यमुना का तटबंध ( पुश्ता ) टूट जाने से खादर में बाढ़ के हालात बन गए हैं। सात गांवों में तो बृहस्पतिवार को ही पानी घुस गया था। शुक्रवार की सुबह ट्रॉनिका सिटी की सड़कें लबालब हो गईं। फैक्टरियों में दो फुट तक पानी भर जाने से उत्पादन ठप हो गया।

Trending Videos

45 साल बाद लोनी में बाढ़
रात होते-होते लोनी कस्बे के बाहरी इलाके में भी पानी घुस गया। सबसे बड़ी चिंता यह है कि हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। दूसरे दिन भी पुश्ते की दरार भरी नहीं जा सकी। पानी के तेज बहाव से यह 100 फुट चौड़ी हो गई। लोनी क्षेत्र में 1978 में आई बाढ़ के 45 साल बात इतने बुरे हालात बने हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

लोनी के इन इलाकों में घुसा पानी
बृहस्पतिवार को पुश्ता टूटने के 24 घंटे के अंदर ही खादर के मीरपुर हिंदू, सुंगरपुर, बदरपुर, अलीपुर, पचायरा, नवादा, सुभानपुर गांव में यमुना का पानी भर गया है। यहां जन जीवन ठप हो गया है। लोग घरों से निकल नहीं पा रहे। तहसील की टीम पुश्ते को रेत और ईंट से भरे कट्टे डालकर पुश्ते को बंद करने में लगी लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। शुक्रवार को ट्रानिका सिटी में पानी भर गया।

राहत बचाव टीम पहुंची मौके पर
जगह-जगह लोग पानी में फंस गए। ऐसे में एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा। टीम ने 100 लोगों को नाव से बाहर निकाला । इन लोगों को पुश्ते के पास ही नगर पालिका के टेंट में ठहराया जा रहा है। ट्रानिका सिटी पुलिस चौकी भी पानी में डूब गई है। गाजियाबाद के लोनी इलाके के अलावा दिल्ली और यमुना नदी से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इलाके भी डूब गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed