{"_id":"691a236913e36cf14f099cb3","slug":"greater-noida-drunk-youth-dies-on-the-spot-after-falling-from-balcony-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Greater Noida: नशे में बालकनी से गिरकर युवक की मौके पर ही मौत, पारिवारिक विवाद से था परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Greater Noida: नशे में बालकनी से गिरकर युवक की मौके पर ही मौत, पारिवारिक विवाद से था परेशान
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच में जुटी है...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ईकोटेक- 3 कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हल्द्वानी में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान नवरत्न निवासी गांव बदरका थाना छतारी जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। युवक फिलहाल हल्द्वानी में किराये पर रहता था। वह कोतवाली क्षेत्र के धर्मकांटे पर काम करता था। पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात रात नवरत्न नशे की हालत में बालकनी से गिर या जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि मृतक नवरत्न का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। घरेलू कलह के चलते उसकी पत्नी घर छोड़कर अपनी बहन के पास चली गई थी। इसके बाद नवरत्न बीते दो दिनों से किराये के मकान में अकेला रह रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया गया कि वह पारिवारिक तनाव, उदासीनता और नशे की आदत के कारण दंपत्ति के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसियों ने भी बताया कि नवरत्न पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था। आशंका है नशे की हालत में संतुलन बिगड़ने से वह बालकनी से नीचे जा गिरा होगा। वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को बालकनी से फेंका गया है।
फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी। परिवारजन को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।