{"_id":"68cafeb6d9d77052470a4e5a","slug":"42-fraudsters-arrested-for-defrauding-people-of-rs-14897-crore-across-the-country-gurgaon-news-c-24-1-grg1016-67511-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: देशभर में 148.97 करोड़ की ठगी करने वाले 42 जालसाज पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: देशभर में 148.97 करोड़ की ठगी करने वाले 42 जालसाज पकड़े
विज्ञापन

विज्ञापन
13 मोबाइल, दो सिम कार्ड, 11.52 लाख रुपये, डेबिट कार्ड और चेक बरामद
आरोपियों के खिलाफ 16,883 शिकायतें व 535 केस दर्ज होने का हुआ खुलासा
गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमों ने आरोपियों को अप्रैल से अगस्त के दौरान पकड़ा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। देशभर में 148.97 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी करने वाले 42 आरोपियों को गुरुग्राम साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 13 मोबाइल, दो सिम कार्ड, 11.52 लाख रुपये, एक डेबिट कार्ड और चेक बरामद किया है। 13 मोबाइल की इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच कराने पर आरोपियों के खिलाफ देशभर में 16,883 शिकायतें और 535 मामले दर्ज होने का खुलासा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों में कुल 30 मामले दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमों ने ये आरोपी अप्रैल से अगस्त के दौरान पकड़े थे।
आरोपियों से पूछताछ करने व जांच में सामने आया कि वे फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन, निवेश कराकर, फर्जी अधिकारी बनकर सहित अन्य माध्यमों से लोगों से धोखाधाड़ी व ठगी करते थे। साइबर अपराध थाना पूर्व की पुलिस ने आरोपी अजय कुमार, मोहम्मद अनस, जतिन, प्रणय प्रताप, रियाज़ू, राजवीर, शिव प्रकाश, दिनेश, अरविंद कुमार, अंकित कुमार, अरुण कुमार, शुभम शुक्ला, नितेश कुमार, राहुल प्रताप, लोकेश, शहाबुदीन खान उर्फ गोला, राहुल, संजय कुमार, नरेंद्र सिंह, दीपक, सुमित, विजय, सूरज कुमार, राहुल राव, रोशन कुमार, रवि कुमार, प्रहलाद, पंकज, राजीव मंडन, सुमित कुमार, गौरव कुमार, फिरोज, ऋषभ, मोहमद सोहेल उर्फ आशु, यश कुमार, कनीक कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं, साइबर अपराध थाना दक्षिण की पुलिस ने आरोपी मानी चौबे, कमल, सुमित, शुभम राणा, शंकर कुमार व अमरेश दास को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए कई आरोपियों पर गुरुग्राम में भी मामले दर्ज हैं। इनमें साइबर अपराध थाना पूर्व में नौ मामले और साइबर अपराध थाना दक्षिण में चार मामले शामिल हैं। लोगों के साथ साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
- प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध), गुरुग्राम

आरोपियों के खिलाफ 16,883 शिकायतें व 535 केस दर्ज होने का हुआ खुलासा
गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमों ने आरोपियों को अप्रैल से अगस्त के दौरान पकड़ा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। देशभर में 148.97 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी करने वाले 42 आरोपियों को गुरुग्राम साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 13 मोबाइल, दो सिम कार्ड, 11.52 लाख रुपये, एक डेबिट कार्ड और चेक बरामद किया है। 13 मोबाइल की इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच कराने पर आरोपियों के खिलाफ देशभर में 16,883 शिकायतें और 535 मामले दर्ज होने का खुलासा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों में कुल 30 मामले दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमों ने ये आरोपी अप्रैल से अगस्त के दौरान पकड़े थे।
आरोपियों से पूछताछ करने व जांच में सामने आया कि वे फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन, निवेश कराकर, फर्जी अधिकारी बनकर सहित अन्य माध्यमों से लोगों से धोखाधाड़ी व ठगी करते थे। साइबर अपराध थाना पूर्व की पुलिस ने आरोपी अजय कुमार, मोहम्मद अनस, जतिन, प्रणय प्रताप, रियाज़ू, राजवीर, शिव प्रकाश, दिनेश, अरविंद कुमार, अंकित कुमार, अरुण कुमार, शुभम शुक्ला, नितेश कुमार, राहुल प्रताप, लोकेश, शहाबुदीन खान उर्फ गोला, राहुल, संजय कुमार, नरेंद्र सिंह, दीपक, सुमित, विजय, सूरज कुमार, राहुल राव, रोशन कुमार, रवि कुमार, प्रहलाद, पंकज, राजीव मंडन, सुमित कुमार, गौरव कुमार, फिरोज, ऋषभ, मोहमद सोहेल उर्फ आशु, यश कुमार, कनीक कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं, साइबर अपराध थाना दक्षिण की पुलिस ने आरोपी मानी चौबे, कमल, सुमित, शुभम राणा, शंकर कुमार व अमरेश दास को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए कई आरोपियों पर गुरुग्राम में भी मामले दर्ज हैं। इनमें साइबर अपराध थाना पूर्व में नौ मामले और साइबर अपराध थाना दक्षिण में चार मामले शामिल हैं। लोगों के साथ साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
- प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध), गुरुग्राम