{"_id":"68cafe983445c5da3308781a","slug":"the-accused-lover-was-taken-on-one-day-remand-gurgaon-news-c-24-1-grg1016-67571-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: हत्यारोपी प्रेमी को एक दिन के रिमांड पर लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: हत्यारोपी प्रेमी को एक दिन के रिमांड पर लिया
विज्ञापन

विज्ञापन
प्रेम प्रसंग मामले में शक होने पर गला घोंटकर की थी हत्या
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में कासन की ढाणी गांव में युवती की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के बैलोन गांव निवासी विवेक से वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। वहीं, वारदात के दौरान मौजूद एक अन्य युवक सचिन की संलिप्तता को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस पूछताछ में विवेक ने बताया था कि वह शालू (मृतका) से पिछले पांच साल से बातचीत कर रहा था। वह शालू से मिलने दिल्ली से गुरुग्राम आता रहता था। शालू द्वारा दूसरे लोगों से बात करने को लेकर उनके (विवेक व शालू) बीच झगड़ा चल रहा था। 14 सितंबर की रात को भी उन दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने चुन्नी से गला घोंटकर शालू की हत्या कर दी।
जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि आरोपी विवेक को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान मामले की गहनता से पूछताछ की जाएगी। रिमांड के दौरान आरोपी से मिली जानकारी व तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में कासन की ढाणी गांव में युवती की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के बैलोन गांव निवासी विवेक से वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। वहीं, वारदात के दौरान मौजूद एक अन्य युवक सचिन की संलिप्तता को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस पूछताछ में विवेक ने बताया था कि वह शालू (मृतका) से पिछले पांच साल से बातचीत कर रहा था। वह शालू से मिलने दिल्ली से गुरुग्राम आता रहता था। शालू द्वारा दूसरे लोगों से बात करने को लेकर उनके (विवेक व शालू) बीच झगड़ा चल रहा था। 14 सितंबर की रात को भी उन दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने चुन्नी से गला घोंटकर शालू की हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि आरोपी विवेक को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान मामले की गहनता से पूछताछ की जाएगी। रिमांड के दौरान आरोपी से मिली जानकारी व तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।