सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   New Gurugram's streetlights will be monitored from the command center.

Gurugram News: न्यू गुरुग्राम की स्ट्रीट लाइटों पर कमांड सेंटर से रहेगी नजर

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
New Gurugram's streetlights will be monitored from the command center.
विज्ञापन
लाइट खराब होने की स्क्रीन पर मिल जाएगी जानकारी
loader


आठ मास्टर डिवाइडिंग सड़कों पर लगीं हैं स्मार्ट और कनेक्टेड स्ट्रीट लाइटें
खंभों को यूनिट नंबर देने के बाद आईसीसीसी) से जोड़ा जा रहा



अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। न्यू गुरुग्राम की आठ मास्टर डिवाइडिंग सड़कों पर लगीं स्मार्ट और कनेक्टेड स्ट्रीट लाइटों के खंभों को यूनिट नंबर देने के बाद उन्हें इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से जोड़ा जा रहा है। इससे कमांड सेंटर से लाइटों के जलने और बुझने पर नजर रखी जा सकेगी। 835 लाइटों को कमांड सेंटर से नियंत्रित किया जा सकेगा।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने साइबर सिटी के नए सेक्टरों में आधुनिक तकनीक से लैस स्ट्रीट लाइटों को लगाया है। पहले चरण में जीएमडीए ने सेक्टर 76-77, 75-75ए, 70-75, 70-70ए, 68-70 ए, 71-73 व 68-69 को विभाजित करने वाली मास्टर सड़कों के अलावा 76 आउटर रोड पर 835 स्मार्ट और कनेक्टेड स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। ये सड़कें एलईडी लाइटों से जगमग हैं। जीएमडीए की स्ट्रीट लाइटें तकनीकी रूप से काफी मॉडर्न हैं। टाइमर लगा होने से एक-एक लाइट को कंट्रोल किया जा सकेगा। चोरी और खराब होने की भी सूचना कमांड सेंटर को मिल सकेगी। अब स्ट्रीट लाइटों को आईसीसीसी से इंटीग्रेट करने के लिए हर पोल को एक यूनिट नंबर दिया गया है। इसी नंबर को कमांड सेंटर के कंप्यूटरों में फीड किया जा रहा है। ये लाइटें रात में कम ट्रैफिक के दौरान खुद डिमिंग को सक्षम करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

जीएमडीए की इलेक्ट्रिकल विंग के अनुसार पोल पर लगे नंबर से कमांड सेंटर से स्ट्रीट लाइट के बारे में जानकारी मिल सकेगी। कंपनी ने कुछ पोल पर लगे नंबरों का कमांड सेंटर में लाइव प्रदर्शन किया है। यदि लाइट खराब है तो स्क्रीन पर इसकी जानकारी मिल जाएगी। कंपनी से सभी पोल को इंटीग्रेट करने का काम जल्द पूरा करने को कहा गया है। जीएमडीए के अनुसार स्मार्ट और कनेक्टेड स्ट्रीट लाइटों को क्लाउड-आधारित एप्लिकेशन से माइक्रो-मैनेज और नियंत्रित किया जा सकेगा। दूसरे चरण में सात प्रमुख डिवाइडिंग सड़कों पर एलईडी स्ट्रीट लाइटों का काम अंतिम चरण में है। 11.50 किलोमीटर सड़कों पर 770 लाइटें लगाई जाएंगी। इसमें सेक्टर 71-72, सेक्टर 73-74, सेक्टर 75ए-76, सेक्टर 78-79 (डिवाइडिंग 78/79, 78/79ए) की डिवाइडिंग मास्टर सड़क समेत अन्य शामिल हैं। इन पोल पर भी इसी प्रकार नंबरिंग की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed