सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Demanded five thousand chauth from shopkeeper, beaten up when he protested

Gurugram News: दुकानदार से पांच हजार चौथ मांगी, विरोध करने पर पीटा

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
Demanded five thousand chauth from shopkeeper, beaten up when he protested
विज्ञापन
तीन युवकों ने गल्ले से तीन हजार रुपये उड़ाए
loader


दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, एफआईआर दर्ज

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना अंतर्गत कांकरौला गांव में सोमवार की शाम एक दुकानदार से तीन युवकों ने पांच हजार रुपये चौथ मांगते हुए मारपीट की। विरोध करने पर युवकों ने गल्ले से तीन हजार रुपये निकाल लिए। युवकों ने दुकानदार को दो हजार रुपये भिजवाने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट की वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार ने मारपीट व चौथ मांगने की खेड़कीदौला थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार राजू कुमार ने बताया कि वह खोह गांव का रहने वाला है और कांकरौला में परचून की दुकान चलाता है। सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे काका उर्फ प्रेम, प्रवीण उर्फ पन्ना व एक अन्य युवक उसकी दुकान पर जबरदस्ती घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसके साथ ही वे युवक पांच हजार रुपये मांगने लगे। दुकानदार से मारपीट करने के दौरान ही युवकों ने गल्ले से तीन हजार रुपये निकाल लिए थे। राजू कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनसे दुकान चलाने के बदले हर माह पांच हजार रुपये की चौथ देने की मांग कर रहे हैं। राजू कुमार ने आरोप लगाया है कि आरोपी पहले भी उसकी दुकान से सामान जबरदस्ती ले गए थे और रुपये देने से इंकार कर दिया था।मारपीट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


खेड़कीदौला थाने के निरीक्षक विरेंद्र ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच करके तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed