{"_id":"68fa7c9ead8865889c0eb087","slug":"a-woman-was-shot-when-she-refused-to-marry-him-gurgaon-news-c-1-1-noi1018-3549438-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: शादी करने से मना करने पर युवती पर चलाई गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: शादी करने से मना करने पर युवती पर चलाई गोली
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। उद्योग विहार थाना क्षेत्र के डूंडाहेड़ा गांव में युवती ने शादी करने से मना किया तो युवक ने बृहस्पतिवार की सुबह कट्टे से गोली चला दी। कंधे में गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से कट्टा बरामद कर उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया है। युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी शिवांगी के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी युवक जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के दिलशादपुर तेजी बाजार निवासी विपिन (33) है। आरोपी ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में चालक की नौकरी करता है। युवक और युवती दोस्त थे, लेकिन कुछ समय से युवती ने उससे बात करना भी बंद कर दिया था।
आरोपी ने बताया कि वह शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इसी बात से गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव के एक व्यक्ति से कट्टा लेकर आया था। जांच अधिकारी हरीश ने बताया कि आरोपी विपिन को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Trending Videos
गुरुग्राम। उद्योग विहार थाना क्षेत्र के डूंडाहेड़ा गांव में युवती ने शादी करने से मना किया तो युवक ने बृहस्पतिवार की सुबह कट्टे से गोली चला दी। कंधे में गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से कट्टा बरामद कर उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया है। युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी शिवांगी के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी युवक जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के दिलशादपुर तेजी बाजार निवासी विपिन (33) है। आरोपी ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में चालक की नौकरी करता है। युवक और युवती दोस्त थे, लेकिन कुछ समय से युवती ने उससे बात करना भी बंद कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने बताया कि वह शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इसी बात से गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव के एक व्यक्ति से कट्टा लेकर आया था। जांच अधिकारी हरीश ने बताया कि आरोपी विपिन को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।