{"_id":"68fa7d479578f35f31054a1d","slug":"the-deceased-was-not-identified-even-after-36-hours-of-the-murder-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-70352-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: हत्या के 36 घंटे बाद भी नहीं हुई मृतक की पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: हत्या के 36 घंटे बाद भी नहीं हुई मृतक की पहचान
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लाइंड मर्डर के मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस
आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में आउटर रोड पर मिला था शव
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में आउटर रोड पर फुटपाथ के पास बुधवार की सुबह मृत मिले युवक की पहचान 36 घंटे बाद बृहस्पतिवार की शाम तक नहीं हो पाई। युवक के सिर व मुंह पर भारी वस्तु से वार करके उसकी हत्या की गई थी। आईएमटी मानेसर थाने की पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
बता दें कि बुधवार की सुबह करीब आठ बजे आईएमटी मानेसर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-7 में प्लॉट नंबर-139 के सामने खून से लथपथ एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर युवक का शव पड़ा हुआ है और पास ही नाले के ऊपर खून भी बिखरा हुआ था। मृत युवक के पास न तो कोई दस्तावेज मिला और न ही मोबाइल मिला। पुलिस ने आसपास की कंपनियों में भी युवक के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात के समय युवक के सिर व चेहरे से किसी भारी वस्तु से वार करके उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया और मोर्चरी में पहुंचाया।
जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि मृत युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के सभी थानों और आसपास के जिलों में किसी युवक की गुमशुदगी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले की छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में आउटर रोड पर मिला था शव
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में आउटर रोड पर फुटपाथ के पास बुधवार की सुबह मृत मिले युवक की पहचान 36 घंटे बाद बृहस्पतिवार की शाम तक नहीं हो पाई। युवक के सिर व मुंह पर भारी वस्तु से वार करके उसकी हत्या की गई थी। आईएमटी मानेसर थाने की पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
बता दें कि बुधवार की सुबह करीब आठ बजे आईएमटी मानेसर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-7 में प्लॉट नंबर-139 के सामने खून से लथपथ एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर युवक का शव पड़ा हुआ है और पास ही नाले के ऊपर खून भी बिखरा हुआ था। मृत युवक के पास न तो कोई दस्तावेज मिला और न ही मोबाइल मिला। पुलिस ने आसपास की कंपनियों में भी युवक के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात के समय युवक के सिर व चेहरे से किसी भारी वस्तु से वार करके उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया और मोर्चरी में पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि मृत युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के सभी थानों और आसपास के जिलों में किसी युवक की गुमशुदगी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले की छानबीन की जा रही है।