{"_id":"697202f8cce76942f205dce2","slug":"administrative-negligence-results-in-life-being-marred-by-foul-smell-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77792-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा बदबू से बेहाल जिंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा बदबू से बेहाल जिंदगी
विज्ञापन
विज्ञापन
नारकीय जीवन जीने को मजबूर बेगमपुर खटोला के लोग, स्थायी समाधान की मांग
कुशाल रंगा
बादशाहपुर। वार्ड-26 के बेगमपुर खटोला के निवासी पिछले लंबे समय से सड़कों पर बहते सीवर के गंदे पानी और जलभराव से त्रस्त हैं। 12-13 वर्ष पुरानी सीवर लाइनें वर्तमान जनसंख्या का दबाव नहीं झेल पा रही हैं और नियमित सफाई के अभाव में ओवरफ्लो हो रही हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन को बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जल निकासी के लिए लगा पंप सेट स्थायी ऑपरेटर न होने के कारण निष्क्रिय रहता है। इस गंदगी से महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण जल्द से जल्द नई सीवर लाइन और जल निकासी के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
लोग बोले-स्थायी कर्मचारी नियुक्ति जरूरी
सड़कों पर लंबे समय से गंदा पानी जमा है। बच्चों का स्कूल जाना और बुजुर्गों का घर से निकलना दूभर हो गया है। - कृपाल तोमर
बदबू के कारण घरों की खिड़कियां तक नहीं खोल सकते है। प्रशासन ने यहां पंप तो लगा दिया लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं होता है। - संदीप राघव
वार्ड-26 की अनदेखी की जा रही है। यहां स्थायी कर्मचारी नियुक्त होना बहुत जरूरी है ताकि सीवर ओवरफ्लो होते ही उसे साफ किया जा सके। - बिल्लू राघव
गंदे पानी की वजह से सड़क पर चलना बहुत मुश्किल हो रहा है। सीवर लाइन का दबाव इतना ज्यादा है कि आए दिन लीकेज होती रहती है। - अरूण तोमर
Trending Videos
कुशाल रंगा
बादशाहपुर। वार्ड-26 के बेगमपुर खटोला के निवासी पिछले लंबे समय से सड़कों पर बहते सीवर के गंदे पानी और जलभराव से त्रस्त हैं। 12-13 वर्ष पुरानी सीवर लाइनें वर्तमान जनसंख्या का दबाव नहीं झेल पा रही हैं और नियमित सफाई के अभाव में ओवरफ्लो हो रही हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन को बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जल निकासी के लिए लगा पंप सेट स्थायी ऑपरेटर न होने के कारण निष्क्रिय रहता है। इस गंदगी से महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण जल्द से जल्द नई सीवर लाइन और जल निकासी के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग बोले-स्थायी कर्मचारी नियुक्ति जरूरी
सड़कों पर लंबे समय से गंदा पानी जमा है। बच्चों का स्कूल जाना और बुजुर्गों का घर से निकलना दूभर हो गया है। - कृपाल तोमर
बदबू के कारण घरों की खिड़कियां तक नहीं खोल सकते है। प्रशासन ने यहां पंप तो लगा दिया लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं होता है। - संदीप राघव
वार्ड-26 की अनदेखी की जा रही है। यहां स्थायी कर्मचारी नियुक्त होना बहुत जरूरी है ताकि सीवर ओवरफ्लो होते ही उसे साफ किया जा सके। - बिल्लू राघव
गंदे पानी की वजह से सड़क पर चलना बहुत मुश्किल हो रहा है। सीवर लाइन का दबाव इतना ज्यादा है कि आए दिन लीकेज होती रहती है। - अरूण तोमर