{"_id":"6924ad12827517ca8d06ddbf","slug":"committed-suicide-after-an-argument-with-his-wife-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73002-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: पत्नी के साथ कहासुनी होने के बाद की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: पत्नी के साथ कहासुनी होने के बाद की आत्महत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ कहासुनी होने के बाद एक युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल व फिंगर प्रिंट टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की विभिन्न बिंदुओं के तहत छानबीन कर रही है।
मृतक की पहचान कैथल के कलायत निवासी दीपक (24) के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम में रेपिडो का काम करता था और डीएलएफ फेज-3 के यू-ब्लॉक में पत्नी के साथ किराये पर रहता था। शनिवार की रात को वह पत्नी के साथ घूमने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और रविवार की सुबह दीपक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस की जांच में सामने आया कि दीपक ने जिस लड़की दिव्या से शादी की है, वह असम की रहने वाली है और पिछले काफी समय से गुरुग्राम में रह रही है। दीपक की पत्नी दिव्या से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने प्रेम विवाह किया था और शादी से पहले वे दोनों सहमति संबंध में रहते थे। इसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी। पत्नी दिव्या ने बताया कि शादी के बाद भी दीपक किसी अन्य लड़की से बात करता था। जब वह अपने पति दीपक को टोकती थी तो वह कहासुनी करने लगता था। शनिवार की रात को भी दीपक के साथ इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
जांच अधिकारी रजत ने बताया कि मृतक दीपक की पत्नी व उसके परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ कहासुनी होने के बाद एक युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल व फिंगर प्रिंट टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की विभिन्न बिंदुओं के तहत छानबीन कर रही है।
मृतक की पहचान कैथल के कलायत निवासी दीपक (24) के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम में रेपिडो का काम करता था और डीएलएफ फेज-3 के यू-ब्लॉक में पत्नी के साथ किराये पर रहता था। शनिवार की रात को वह पत्नी के साथ घूमने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और रविवार की सुबह दीपक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की जांच में सामने आया कि दीपक ने जिस लड़की दिव्या से शादी की है, वह असम की रहने वाली है और पिछले काफी समय से गुरुग्राम में रह रही है। दीपक की पत्नी दिव्या से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने प्रेम विवाह किया था और शादी से पहले वे दोनों सहमति संबंध में रहते थे। इसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी। पत्नी दिव्या ने बताया कि शादी के बाद भी दीपक किसी अन्य लड़की से बात करता था। जब वह अपने पति दीपक को टोकती थी तो वह कहासुनी करने लगता था। शनिवार की रात को भी दीपक के साथ इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
जांच अधिकारी रजत ने बताया कि मृतक दीपक की पत्नी व उसके परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।