{"_id":"6924ae0181909feb040db90b","slug":"graperoad-construction-halted-people-will-have-to-wait-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72999-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: ग्रेप...सड़कों का निर्माण थमा, लोगों को करना होगा इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: ग्रेप...सड़कों का निर्माण थमा, लोगों को करना होगा इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन
दिवाली के बाद अब होली तक पूरा करने का दावा, नहीं बनीं शहर की मुख्य सड़कें
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। नगर निगम क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए लोगों को इंतजार करना होगा। कारण ग्रेप लगने से निर्माण कार्य बंद हो गया है। जनता को पहले बारिश और बाद में दिवाली तक इंतजार करने का हवाला दिया गया था। अब निर्माण कार्य नहीं हो सकता है। इसके चलते काम बंद है। लोगों को अब होली तक का काम पूरा होने का भरोसा दिया जा रहा है।
नगर निगम गुरुग्राम के 36 वार्ड के भीतरी हिस्से में सड़क निर्माण बंद है। सड़क निर्माण तीन कटेगरी में किया जाता है जहां पर सीमेंट की सड़के अधिक बननी हैं। बसई रोड से लेकर एमजी रोड का निर्माण जीएमडीए की ओर किया जाना है।
धूल-मिट्टी व खरपतवार हटाने का कार्य तेज गति से जारी
मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान के तहत निगम क्षेत्र की प्रमुख सडक़ों से धूल-मिट्टी, खरपतवार और सीएंडडी वेस्ट हटाने का कार्य चल रहा है। जोन-1 में हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक होते हुए बख्तावर चौक तक सडक़ की सफाई तेजी से चल रही है। जोन-2 में श्याम बाबा चौक से शोभा सिटी रोड तक, जोन-3 में ओल्ड और न्यू रेलवे रोड व एमजी रोड पर, जोन-4 में अतुल कटारिया चौक से हुडा सिटी सेंटर रोड तक सफाई कार्य जारी है। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि इन सभी सडक़ों पर चल रहा कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सरकारी विभागों के ठेकेदार अपने निर्माण कार्यों के दौरान उत्पन्न मलबा और मिट्टी का तुरंत उठान सुनिश्चित करें। इसके अलावा, बस क्यू शेल्टर को नियमित रूप से साफ रखने और सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट से कचरा उठान तेज करने के भी निर्देश दिए।
सड़कों पर पानी का छिडक़ाव किया जा रहा
सड़कों पर टैंकरों द्वारा नियमित रूप से शोधित पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है जिससे धूल नियंत्रण में मदद मिल रही है। इस माह से नई वाटर स्प्रिंकलर मशीनें भी आनी शुरू हो जाएंगी। बागवानी कचरे के प्रभावी प्रबंधन के लिए 25 श्रेडर मशीनें वार्ड स्तर पर उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
ग्रेप तीन के चलते प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सभी उपाय किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य पर रोक है इसलिए अभी सड़कों का निर्माण का काम रुका है। ग्रेप तीन हटते ही इसे शुरु किया जाएगा।
- विजय ढाका, चीफ इंजीनियर, नगर निगम गुरुग्राम
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। नगर निगम क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए लोगों को इंतजार करना होगा। कारण ग्रेप लगने से निर्माण कार्य बंद हो गया है। जनता को पहले बारिश और बाद में दिवाली तक इंतजार करने का हवाला दिया गया था। अब निर्माण कार्य नहीं हो सकता है। इसके चलते काम बंद है। लोगों को अब होली तक का काम पूरा होने का भरोसा दिया जा रहा है।
नगर निगम गुरुग्राम के 36 वार्ड के भीतरी हिस्से में सड़क निर्माण बंद है। सड़क निर्माण तीन कटेगरी में किया जाता है जहां पर सीमेंट की सड़के अधिक बननी हैं। बसई रोड से लेकर एमजी रोड का निर्माण जीएमडीए की ओर किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धूल-मिट्टी व खरपतवार हटाने का कार्य तेज गति से जारी
मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान के तहत निगम क्षेत्र की प्रमुख सडक़ों से धूल-मिट्टी, खरपतवार और सीएंडडी वेस्ट हटाने का कार्य चल रहा है। जोन-1 में हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक होते हुए बख्तावर चौक तक सडक़ की सफाई तेजी से चल रही है। जोन-2 में श्याम बाबा चौक से शोभा सिटी रोड तक, जोन-3 में ओल्ड और न्यू रेलवे रोड व एमजी रोड पर, जोन-4 में अतुल कटारिया चौक से हुडा सिटी सेंटर रोड तक सफाई कार्य जारी है। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि इन सभी सडक़ों पर चल रहा कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सरकारी विभागों के ठेकेदार अपने निर्माण कार्यों के दौरान उत्पन्न मलबा और मिट्टी का तुरंत उठान सुनिश्चित करें। इसके अलावा, बस क्यू शेल्टर को नियमित रूप से साफ रखने और सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट से कचरा उठान तेज करने के भी निर्देश दिए।
सड़कों पर पानी का छिडक़ाव किया जा रहा
सड़कों पर टैंकरों द्वारा नियमित रूप से शोधित पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है जिससे धूल नियंत्रण में मदद मिल रही है। इस माह से नई वाटर स्प्रिंकलर मशीनें भी आनी शुरू हो जाएंगी। बागवानी कचरे के प्रभावी प्रबंधन के लिए 25 श्रेडर मशीनें वार्ड स्तर पर उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
ग्रेप तीन के चलते प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सभी उपाय किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य पर रोक है इसलिए अभी सड़कों का निर्माण का काम रुका है। ग्रेप तीन हटते ही इसे शुरु किया जाएगा।
- विजय ढाका, चीफ इंजीनियर, नगर निगम गुरुग्राम