{"_id":"6924acdcdce2368c0d0b6337","slug":"the-minor-was-driving-the-car-to-learn-at-the-time-of-the-incident-and-in-a-hurry-the-car-went-out-of-control-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72961-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: घटना के दौरान सीखने के लिए कार चला रहा था नाबालिक, हड़बड़ी में हुई अनियंत्रित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: घटना के दौरान सीखने के लिए कार चला रहा था नाबालिक, हड़बड़ी में हुई अनियंत्रित
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़के के बयान दर्ज किए
कार मालिक ने अपने बड़े भाई को दी थी कार
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र में मारुति कुंज में एक किशोर द्वारा तेज रफ्तार कार चलाते हुए आठ वर्षीय बच्चे को कुचलने के मामले में पुलिस ने सोमवार को उससे पूछताछ की है। सोमवार को नाबालिग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है। नाबालिग चालक ने बताया कि वह कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान हड़बड़ी में कार अनियंत्रित हो गई और कार की टक्कर लगने के बाद आठ वर्षीय बच्चा कुचला गया, जिसकी मौत हो गई थी।
भोंडसी थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी मारुति कुंज की पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। नाबालिग लड़के के बयान दर्ज किए गए हैँ। आगामी दो या तीन दिन में रिपोर्ट तैयार करके जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश की जाएगी। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की ओर से मामले में जो दिशा-निर्देश जारी होंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने कार मालिक को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। कार मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने कार अपने बड़े भाई को चलाने के लिए दे रगी है। वह स्वयं गुरुग्राम से बाहर रहता है। ऐसे में उसके बड़े भाई ने ही अपने बेटे को ड्राइविंग सीखने के लिए ही कार दी होगी। पुलिस ने कार मालिक के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घटना के दौरान कार में बैठे दूसरे लड़के की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।
क्या था मामला
शुक्रवार की शाम को मारुति कुंज में एक नाबालिग लड़के ने एक आठ वर्षीय बच्चे को कार से टक्कर मारकर कुचल दिया था। घायल बच्चे को तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार चला रहे नाबालिग लड़के को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि लोगों ने कार चला रहे लड़के के साथ मारपीट करने वह घायल हो गया था और अस्पताल में उपचार करा रहा था। मृत बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी प्रमोद ने बताया कि नाबालिग लड़के के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। मामले की रिपोर्ट को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। बोर्ड के आदेशानुसार मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले में लड़के के पिता से भी कार चलाने के देने को लेकर पूछताछ की जाएगी।
Trending Videos
कार मालिक ने अपने बड़े भाई को दी थी कार
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र में मारुति कुंज में एक किशोर द्वारा तेज रफ्तार कार चलाते हुए आठ वर्षीय बच्चे को कुचलने के मामले में पुलिस ने सोमवार को उससे पूछताछ की है। सोमवार को नाबालिग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है। नाबालिग चालक ने बताया कि वह कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान हड़बड़ी में कार अनियंत्रित हो गई और कार की टक्कर लगने के बाद आठ वर्षीय बच्चा कुचला गया, जिसकी मौत हो गई थी।
भोंडसी थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी मारुति कुंज की पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। नाबालिग लड़के के बयान दर्ज किए गए हैँ। आगामी दो या तीन दिन में रिपोर्ट तैयार करके जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश की जाएगी। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की ओर से मामले में जो दिशा-निर्देश जारी होंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने कार मालिक को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। कार मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने कार अपने बड़े भाई को चलाने के लिए दे रगी है। वह स्वयं गुरुग्राम से बाहर रहता है। ऐसे में उसके बड़े भाई ने ही अपने बेटे को ड्राइविंग सीखने के लिए ही कार दी होगी। पुलिस ने कार मालिक के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घटना के दौरान कार में बैठे दूसरे लड़के की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या था मामला
शुक्रवार की शाम को मारुति कुंज में एक नाबालिग लड़के ने एक आठ वर्षीय बच्चे को कार से टक्कर मारकर कुचल दिया था। घायल बच्चे को तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार चला रहे नाबालिग लड़के को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि लोगों ने कार चला रहे लड़के के साथ मारपीट करने वह घायल हो गया था और अस्पताल में उपचार करा रहा था। मृत बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी प्रमोद ने बताया कि नाबालिग लड़के के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। मामले की रिपोर्ट को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। बोर्ड के आदेशानुसार मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले में लड़के के पिता से भी कार चलाने के देने को लेकर पूछताछ की जाएगी।