{"_id":"6936b12cd06463d3c00c5904","slug":"driver-arrested-for-hitting-car-with-thar-near-ghamdouj-toll-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74017-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: घामडौज टोल के पास थार से कार को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: घामडौज टोल के पास थार से कार को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई की थार लेकर दो दिसंबर को जा रहा था गुरुग्राम, आरोपी प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र में गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर घामडौज टोल के पास थार से कार को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने सात दिसंबर को अलीपुर गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार को टक्कर मारने की वारदात में प्रयोग की गई थार को बरामद किया है। कार को टक्कर मारने के बाद चालक थार को लेकर मौके से भाग गया था।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी की पहचान गुरुग्राम के अलीपुर गांव निवासी भरत (39) के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। 2 दिसंबर की दोपहर को वह अपने भाई की थार से गुरुग्राम की ओर जा रहा था। घामडौज टोल के पास मामले में शिकायतकर्ता की कार भी सोहना से टोल की ओर आ रही थी। थार की तेज रफ्तार होने के कारण वह कार से टकरा गई। टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस संदर्भ में 2 दिसंबर को एक व्यक्ति ने भोंडसी थाने में दी शिकायत थी। हादसे में शिकायतकर्ता के सिर व हिस्से कंधे में चोट लगी थी।
घामडौज टोल के पास थार से कार को टक्कर मारने वाले चालक भरत को जांच में शामिल करके जमानत पर छोड़ दिया है। मामले में भोंडसी पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। - संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र में गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर घामडौज टोल के पास थार से कार को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने सात दिसंबर को अलीपुर गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार को टक्कर मारने की वारदात में प्रयोग की गई थार को बरामद किया है। कार को टक्कर मारने के बाद चालक थार को लेकर मौके से भाग गया था।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी की पहचान गुरुग्राम के अलीपुर गांव निवासी भरत (39) के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। 2 दिसंबर की दोपहर को वह अपने भाई की थार से गुरुग्राम की ओर जा रहा था। घामडौज टोल के पास मामले में शिकायतकर्ता की कार भी सोहना से टोल की ओर आ रही थी। थार की तेज रफ्तार होने के कारण वह कार से टकरा गई। टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस संदर्भ में 2 दिसंबर को एक व्यक्ति ने भोंडसी थाने में दी शिकायत थी। हादसे में शिकायतकर्ता के सिर व हिस्से कंधे में चोट लगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घामडौज टोल के पास थार से कार को टक्कर मारने वाले चालक भरत को जांच में शामिल करके जमानत पर छोड़ दिया है। मामले में भोंडसी पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। - संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता