सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Fog and smoke are increasing the trouble of the district residents

Gurugram News: धुंध और धुआं बढ़ा रहा जिलेवासियों की परेशानी

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
Fog and smoke are increasing the trouble of the district residents
विज्ञापन
कूड़े में आग लगाने की घटनाओं पर नहीं लग रही लगाम, धुएं से जहरीली हो रही हवा
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में बढ़ती धुंध और धुएं ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। जिले में ग्रेप-4 के नियम लागू हैं लेकिन उन नियमों का जिले के लोगों पर असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। कई इलाकों में कूड़े में आग लगाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे हवा जहरीली हो रही है। इस मामले को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यही वजह है कि जिले में नियमों की अवहेलना करने वालों पर कोई लगाम नहीं लग रही है।
जिले में हवा के लगातार जहरीली बनी रहने से लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण के कारण सांस से संबंधित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। बृहस्पतिवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 279 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के अनुसार, हवा की गुणवत्ता का यह स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया जाता है। वहीं, मानेसर में हवा की गुणवत्ता का स्तर 238 दर्ज किया गया है। मिलेनियम सिटी की हवा बीते दो महीनों से खराब श्रेणी में बनी हुई है। बढ़ते प्रदूषण के साथ ही शहर में ठंड बढ़ने लग गई है। बृहस्पतिवार की सुबह शहर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोहरे के चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर दर्ज की गई। पारा गिरने से शहर का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में माइनस 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। तापमान गिरने से दिन के समय भी ठिठुरन महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास बना रह सकता है।
-----
ठंड में प्लेटफॉर्म के बेंच पर यात्री कर रहे ट्रेन का इंतजार

गुरुग्राम। गुड़गांव रेलवे स्टेशन परिसर में बने वेटिंग रूम में बैठने के लिए पर्याप्त सीट न होने के कारण रात के समय में यात्रियों को ठंड में बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। यात्री दोनों प्लेटफॉर्म पर लगे बेंच और कुर्सियों पर बैठकर ठिठुरते रहते हैं। रात के समय ठंड में यात्रियों के लिए समस्या तब ज्यादा बढ़ जाती है जब कोई ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर देरी से पहुंचती है। ऑनलाइन साइट और एप पर भी लंबी दूरी की ट्रेनों की समय पर आने की जानकारी सही से नहीं मिल पाती है। इस कारण यात्रियों को ट्रेन के तय समय अनुसार ही ट्रेन पर पहुंचना पड़ता है। स्टेशन अधिक्षक भूर सिंह मीणा ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। कार्य पूरा होने के बाद वेटिंग रूम में यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह होगी। संवाद
-------------------------
गैलेरिया-हैमिल्टन कोर्ट रोड पर धड़ल्ले से चल रही अवैध गतिविधियां

गुरुग्राम। साइबर सिटी में लोग सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) के सख्त आदेश, साइट सील होने और बिजली काटने के निर्देशों के बावजूद गैलेरिया-हैमिल्टन कोर्ट रोड पर प्रदूषण जस का तस बना हुआ है। अवैध दुकानें और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां अब भी खुलेआम चल रही हैं। सेक्टर-27 के हैमिल्टन कोर्ट रोड पर निर्माण कार्य भले ही रुका हो, लेकिन अवैध फल-सब्जी की दुकानें, कार रिपेयर और डेंटिंग-पेंटिंग यूनिट्स, टायर की दुकानें आज भी बेखौफ चल रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई दुकानों में अब भी डीजल जेनरेटर इस्तेमाल हो रहे हैं, जिससे धूल, धुआं और शोर लगातार बढ़ रहा है। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed