{"_id":"69303a6d607296b2b600a7fc","slug":"gurugram-city-buses-may-be-closed-on-two-routes-to-sohna-causing-inconvenience-to-passengers-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73665-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सोहना जाने वाले दो रूटों पर गुरुगमन सिटी बसें हो सकती हैं बंद, यात्रियों को होगी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सोहना जाने वाले दो रूटों पर गुरुगमन सिटी बसें हो सकती हैं बंद, यात्रियों को होगी परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवहन विभाग ने जताई आपत्ति, जीएमडीए का क्षेत्र नहीं होने की कही जा रही बात
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सोहना जाने वाले दो रूटों पर गुरुगमन सिटी बसें बंद हो सकती हैं क्योंकि परिवहन विभाग ने इस रूट पर चलने वाली सिटी बसों के संचालन पर आपत्ति जताई है। ऐसे में गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड और परिवहन विभाग के बीच सिटी बसों के संचालन को लेकर मंथन चल रहा है। अगर परिवहन विभाग की ओर से पत्र जारी होता है तो जीएमसीबीएल की ओर से सोहना रूट पर सिटी बसें बंद कर दी जाएंगी।
गुरुग्राम से सोहना बस अड्डा तक दो रूटों पर गुरुगमन सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। यह बसें जीएमसीबीएल द्वारा चलाई जा रही हैं, जोकि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत है। परिवहन विभाग ने सोहना जाने वाली सिटी बसों को लेकर एतराज जताया है कि सोहना जीएमडीए के क्षेत्र में नहीं आता। ऐसे में सिटी बसों का संचालन नहीं किया जा सकता। यहां पर रोडवेज विभाग की बसें के अलावा परिवहन विभाग से परमिट लेकर प्राइवेट बसों का संचालन किया जा सकता है। जबकि गुरुगमन सिटी बसों के लिए गुरुग्राम बस अड्डा से सोहना बस अड्डा तक कोई परमिट नहीं है।
सिटी बसों का सोहना रूट पर परमिट नहीं होने के कारण परिवहन विभाग ने एतराज जताया है। अभी कोई पत्र परिवहन विभाग की ओर से नहीं भेजा गया है। अगर परमिट पर एतराज को लेकर परिवहन विभाग पत्र भेजता है तो सोहना रूट पर सिटी बसों का बंद किया जाएगा और इन बसों को दूसरे रूट पर संचालित किया जाएगा। - राजीव नागपाल, सेक्टर-10 डिपो मैनेजर, जीएमसीबीएल।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सोहना जाने वाले दो रूटों पर गुरुगमन सिटी बसें बंद हो सकती हैं क्योंकि परिवहन विभाग ने इस रूट पर चलने वाली सिटी बसों के संचालन पर आपत्ति जताई है। ऐसे में गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड और परिवहन विभाग के बीच सिटी बसों के संचालन को लेकर मंथन चल रहा है। अगर परिवहन विभाग की ओर से पत्र जारी होता है तो जीएमसीबीएल की ओर से सोहना रूट पर सिटी बसें बंद कर दी जाएंगी।
गुरुग्राम से सोहना बस अड्डा तक दो रूटों पर गुरुगमन सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। यह बसें जीएमसीबीएल द्वारा चलाई जा रही हैं, जोकि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत है। परिवहन विभाग ने सोहना जाने वाली सिटी बसों को लेकर एतराज जताया है कि सोहना जीएमडीए के क्षेत्र में नहीं आता। ऐसे में सिटी बसों का संचालन नहीं किया जा सकता। यहां पर रोडवेज विभाग की बसें के अलावा परिवहन विभाग से परमिट लेकर प्राइवेट बसों का संचालन किया जा सकता है। जबकि गुरुगमन सिटी बसों के लिए गुरुग्राम बस अड्डा से सोहना बस अड्डा तक कोई परमिट नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिटी बसों का सोहना रूट पर परमिट नहीं होने के कारण परिवहन विभाग ने एतराज जताया है। अभी कोई पत्र परिवहन विभाग की ओर से नहीं भेजा गया है। अगर परमिट पर एतराज को लेकर परिवहन विभाग पत्र भेजता है तो सोहना रूट पर सिटी बसों का बंद किया जाएगा और इन बसों को दूसरे रूट पर संचालित किया जाएगा। - राजीव नागपाल, सेक्टर-10 डिपो मैनेजर, जीएमसीबीएल।