{"_id":"693040fb4febffc1e5007f82","slug":"residents-of-pivotal-dewan-society-are-facing-power-crisis-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73697-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: बिजली संकट से जूझ रहे पीवोटल दीवान सोसाइटी के लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: बिजली संकट से जूझ रहे पीवोटल दीवान सोसाइटी के लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग बोले, पिछले कई दिन से सुबह जाती है और शाम को आती है बिजली संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर-84 स्थित पीवोटल दीवान सोसाइटी के निवासी पिछले तीन दिन से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि मरम्मत के नाम पर बिजली निगम की ओर से सुबह बिजली काट दी जाती है और शाम पांच बजे के बाद बहाल कर दी जा रही है।
सोसाइटी के आरडब्ल्यूए कोषाध्यक्ष अभिनीत झा ने बताया कि सुबह आठ बजे बिजली जाती है और शाम छह बजे से पहले नहीं आती है। स्थानीय बिजली अधिकारी केवल सूचना दे देते हैं कि बिजली नहीं रहेगी। इस फीडर से जुड़े हुए अन्य इलाकों सिकंदर पुर बढ़ा गांव में भी यह दिक्कत आ रही है।
आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष अक्षिता ने बताया कि अफोर्डेबल सोसाइटी होने के कारण यहां के घरों में पावर बैकअप की सुविधा नहीं होती है। बिजली कटने पर जेनसेट से केवल कॉमन एरिया और लिफ्ट की बिजली चलती है, घरों में बिजली नहीं आती है।
सोसाइटी के निवासी आशीष अग्रवाल, राजीव रामसे और पलाश गोयल ने कहा कि रखरखाव का काम एक या दो दिन होता है। रोजाना हमारा फीडर पूरे दिन बंद हो जाता है। बिजली निगम को रखरखाव के कार्य में यह ध्यान रखना चाहिए कि लोगों को असुविधा नहीं हो। यहां रहने वाले एक हजार परिवार इस समस्या से जूझ रहे हैं।
Trending Videos
गुरुग्राम। सेक्टर-84 स्थित पीवोटल दीवान सोसाइटी के निवासी पिछले तीन दिन से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि मरम्मत के नाम पर बिजली निगम की ओर से सुबह बिजली काट दी जाती है और शाम पांच बजे के बाद बहाल कर दी जा रही है।
सोसाइटी के आरडब्ल्यूए कोषाध्यक्ष अभिनीत झा ने बताया कि सुबह आठ बजे बिजली जाती है और शाम छह बजे से पहले नहीं आती है। स्थानीय बिजली अधिकारी केवल सूचना दे देते हैं कि बिजली नहीं रहेगी। इस फीडर से जुड़े हुए अन्य इलाकों सिकंदर पुर बढ़ा गांव में भी यह दिक्कत आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष अक्षिता ने बताया कि अफोर्डेबल सोसाइटी होने के कारण यहां के घरों में पावर बैकअप की सुविधा नहीं होती है। बिजली कटने पर जेनसेट से केवल कॉमन एरिया और लिफ्ट की बिजली चलती है, घरों में बिजली नहीं आती है।
सोसाइटी के निवासी आशीष अग्रवाल, राजीव रामसे और पलाश गोयल ने कहा कि रखरखाव का काम एक या दो दिन होता है। रोजाना हमारा फीडर पूरे दिन बंद हो जाता है। बिजली निगम को रखरखाव के कार्य में यह ध्यान रखना चाहिए कि लोगों को असुविधा नहीं हो। यहां रहने वाले एक हजार परिवार इस समस्या से जूझ रहे हैं।