{"_id":"69304425189bae8e0c055c2f","slug":"rs-426-lakh-withdrawn-from-account-by-sending-apk-on-whatsapp-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73705-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: व्हाट्सएप पर एपीके भेजकर खाते से निकाले 4.26 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: व्हाट्सएप पर एपीके भेजकर खाते से निकाले 4.26 लाख रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
गूगल पर कंपनी का नंबर किया था सर्च, प्राथमिकी दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाज ने व्हाट्सएप पर एपीके भेजकर एक युवक के बैंक खाते से 4.26 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने गूगल पर एक कंपनी का नंबर सर्च किया था और जालसाज ने समस्या दर्ज कराने के लिए 10 रुपये ट्रांसफर कराकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज की है।
सेक्टर-79 निवासी डाॅ. मंजुल मेहता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने गूगल पर यूरेका फोब्र्स टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्या लिखवाने के लिए कॉल की थी। कॉल पर बात करने वाले ने उनसे पंजीकरण के लिए 10 रुपये पेटीएम के जरिये भेजने को कहा। इसी दौरान व्हाट्एसएप पर भी बातचीत की गई और उन्हें कस्टमर सपोर्ट एपीके फाइल भेजी गई। व्हाट्सएप पर आई एपीके फाइल पर क्लिक करते ही डाॅ. मंजुल मेहता के खाते से पांच बार में 4.26 लाख रुपये डेबिट हो गए। पीड़ित ने पुलिस से जालसाज के खिलाफ कार्रवाई करने और रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाज ने व्हाट्सएप पर एपीके भेजकर एक युवक के बैंक खाते से 4.26 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने गूगल पर एक कंपनी का नंबर सर्च किया था और जालसाज ने समस्या दर्ज कराने के लिए 10 रुपये ट्रांसफर कराकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज की है।
सेक्टर-79 निवासी डाॅ. मंजुल मेहता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने गूगल पर यूरेका फोब्र्स टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्या लिखवाने के लिए कॉल की थी। कॉल पर बात करने वाले ने उनसे पंजीकरण के लिए 10 रुपये पेटीएम के जरिये भेजने को कहा। इसी दौरान व्हाट्एसएप पर भी बातचीत की गई और उन्हें कस्टमर सपोर्ट एपीके फाइल भेजी गई। व्हाट्सएप पर आई एपीके फाइल पर क्लिक करते ही डाॅ. मंजुल मेहता के खाते से पांच बार में 4.26 लाख रुपये डेबिट हो गए। पीड़ित ने पुलिस से जालसाज के खिलाफ कार्रवाई करने और रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन