{"_id":"69303ef62d741c434b0e0113","slug":"sixth-grade-student-hanged-herself-after-her-mother-interrupted-her-for-studying-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73679-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मां ने पढ़ाई के लिए टोका तो छठी की छात्रा ने लगाया फंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मां ने पढ़ाई के लिए टोका तो छठी की छात्रा ने लगाया फंदा
विज्ञापन
विज्ञापन
मां के घर से बाहर जाने के बाद की आत्महत्या, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र के शनि एन्क्लेव में मंगलवार की शाम को मां द्वारा पढ़ाई के लिए टोकने पर छठी की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मां के घर से बाहर जाने के बाद नाबालिग ने यह कदम उठाया। मामले की सूचना मिलते ही मारुति कुंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।
मृतका की पहचान सिहोर (बिहार) के हरपाही गांव निवासी मुस्कान (12) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ भोंडसी क्षेत्र के शनि एन्क्लेव में रहती थी और नया गांव के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं व माता घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्कूल से आने के बाद मुस्कान छोटे बहन-भाइयों के साथ खेलने लगी। उसकी मां ने पढ़ाई करने के लिए टोका था।
इसके बाद भी मुस्कान ने पढ़ाई नहीं शुरू की तो उसकी मां ने उसको डांट लगा दी। ऐसे में जब मां शाम को घरों में काम करने चली गई तो मुस्कान ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि उसके बहन-भाई बाहर खेल रहे थे। इसके बाद जब बहन-भाइयों ने उसे देखा तो पड़ोसियों व मां को बताया। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।
बुधवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। -रज्जो, जांच अधिकारी
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र के शनि एन्क्लेव में मंगलवार की शाम को मां द्वारा पढ़ाई के लिए टोकने पर छठी की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मां के घर से बाहर जाने के बाद नाबालिग ने यह कदम उठाया। मामले की सूचना मिलते ही मारुति कुंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।
मृतका की पहचान सिहोर (बिहार) के हरपाही गांव निवासी मुस्कान (12) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ भोंडसी क्षेत्र के शनि एन्क्लेव में रहती थी और नया गांव के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं व माता घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्कूल से आने के बाद मुस्कान छोटे बहन-भाइयों के साथ खेलने लगी। उसकी मां ने पढ़ाई करने के लिए टोका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद भी मुस्कान ने पढ़ाई नहीं शुरू की तो उसकी मां ने उसको डांट लगा दी। ऐसे में जब मां शाम को घरों में काम करने चली गई तो मुस्कान ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि उसके बहन-भाई बाहर खेल रहे थे। इसके बाद जब बहन-भाइयों ने उसे देखा तो पड़ोसियों व मां को बताया। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।
बुधवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। -रज्जो, जांच अधिकारी