40 ठग पकड़े: 16 हजार लोगों से ठगे 77.38 करोड़, दर्ज हैं 16,393 शिकायतें, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमों ने इन आरोपियों को दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 के मध्य विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम सहित हरियाणा के अन्य कई जिलों में 21 मामले दर्ज हैं।

विस्तार
देशभर में 77.38 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले 40 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से छह मोबाइल और 85,43,822 रुपये नकदी बरामद की है। इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच कराने पर पता चला कि आरोपियों के खिलाफ कुल 16,393 शिकायतें और 532 मामले दर्ज हैं।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि वे फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन, निवेश कराने, फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधाड़ी व ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमों ने इन आरोपियों को दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 के मध्य विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम सहित हरियाणा के अन्य कई जिलों में 21 मामले दर्ज हैं। गुरुग्राम के साइबर अपराध थाना, पूर्व में चार मामले और साइबर अपराध थाना दक्षिण में एक मामला दर्ज है।
पकड़े गए आरोपी
साइबर अपराध थाना पूर्व की पुलिस ने अजय कुमार, मोहमद अनस, जतिन, प्रणय प्रताप, रियाजू, राजवीर, प्रवीन, नरेंद्र उर्फ छोटियां, मुकेश मारू, मोहक गोस्वामी, विकास, आकाश, रवि कुमार, प्रवीण राजेंद्र बोरकर, कपिल, सुमित, प्रकाश चंद्र, रजत, विकास उर्फ विक्की, सुनील कुमार उर्फ लक्ष्मण, दीपक उर्फ मोनू, ताहिर नसीम, दीपक, रणदीप, नवीन कुमार, दीपांशु, धीरज, राहुल, सुरेंद्र सिंह उर्फ सूरज, मितेश रमनलाल, अशोक कुमार, खुशबू कुमारी और सौरव को गिरफ्तार किया है। वहीं, साइबर अपराध थाना दक्षिण की पुलिस ने सुरजीत दिनकर, भूमकांति शिवा सुब्रह्मण्यम प्रदीप, रचूरी कृष्णा, पूपांडी बी, शिवा शुभ्रमणि, युवराज रामराज और नसीबा जौहर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी ने कही यह बात
साइबर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमें मामलों की गहनता से छानबीन करते हुए आरोपियों तक पहुंच रही हैं। कई मामलों में ठगी गई राशि को फ्रीज कराया जाता है ताकि पीड़ित को अपनी मेहनत की कमाई वापस मिल पाए। - प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध), गुरुग्राम
संबंधित वीडियो-