{"_id":"690a52c6fb5d58d7ec08c278","slug":"illegal-encroachments-removed-from-many-places-including-sector-52-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-71332-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सेक्टर-52 समेत कई जगहों से अवैध कब्जे हटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सेक्टर-52 समेत कई जगहों से अवैध कब्जे हटाए
विज्ञापन
विज्ञापन
दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। शहर को अतिक्रमण मुक्त, व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने मंगलवार को मेजर सोमनाथ मार्ग, सेक्टर-52, अंसल यूनिवर्सिटी रोड सेक्टर-50, हारमॉनी लिंक रोड सेक्टर-59 तथा आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
इस दौरान सडक़ों व फुटपाथ से रेहड़ी-पटरी, खोखे व शेडनुमा स्ट्रक्चरों सहित अन्य प्रकार के अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखना निगम की प्राथमिकता है। सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न केवल यातायात और पैदल यात्रियों के लिए बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि शहर की सुंदरता को भी प्रभावित करता है। अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और व्यवस्थित गुरुग्राम का निर्माण हम सभी की जिम्मेदारी है। निगम नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाता रहेगा ताकि शहर का सौंदर्य और नागरिकों की सुविधा दोनों बनी रहें।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। शहर को अतिक्रमण मुक्त, व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने मंगलवार को मेजर सोमनाथ मार्ग, सेक्टर-52, अंसल यूनिवर्सिटी रोड सेक्टर-50, हारमॉनी लिंक रोड सेक्टर-59 तथा आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
इस दौरान सडक़ों व फुटपाथ से रेहड़ी-पटरी, खोखे व शेडनुमा स्ट्रक्चरों सहित अन्य प्रकार के अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखना निगम की प्राथमिकता है। सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न केवल यातायात और पैदल यात्रियों के लिए बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि शहर की सुंदरता को भी प्रभावित करता है। अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और व्यवस्थित गुरुग्राम का निर्माण हम सभी की जिम्मेदारी है। निगम नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाता रहेगा ताकि शहर का सौंदर्य और नागरिकों की सुविधा दोनों बनी रहें।