{"_id":"690a529be4d26e00a400482b","slug":"video-of-two-bike-riders-drinking-beer-goes-viral-on-social-media-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-71331-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: बाइक सवार दाे युवकों का बीयर पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: बाइक सवार दाे युवकों का बीयर पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर सिटी पुलिस से लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछा सवाल, नहीं मिला जवाब
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। साइबर सिटी में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस अभियान चलाकर चालान काट रही है, लेकिन शराब पीने वालों पर कार्रवाई का डर नहीं दिख रहा है। गुरुग्राम के सोहना रोड पर बाइक पर सवार दाे युवकों का बीयर पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट भी नहीं लगाया है।
बाइक पर सवार युवकों द्वारा बीयर की बाेतलें दिखाई जा रही हैं। नशे में बाइक को खतरनाक तरीके से चलाते हुए न केवल वाहन चालकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि गुरुग्राम पुलिस को भी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। राजस्थान नंबर की बाइक पर दो युवकों को खुलेआम बीयर पीता देख एक कार सवार महिला ने इसका वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक चलाने वाला व उसके पीछे बैठने वाला दोनों ही युवक बीयर की बाेतल लिए हुए हैं। बीयर पीते हुए बाइक को सड़क पर चल रही गाड़ियों के बीच से कट मारकर जा रहे हैं।
युवकों को पता चल गया था कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है, इसके बावजूद वे बीयर की बोतलों को दिखाते हुए बाइक को दौड़ा लेते हैं। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए नाके लगाकर जांच किए जाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन यह नाके कहां लगाए जा रहे हैं इसका कुछ पता नहीं। वीडियो बनाने वाली महिला ने सोशल मीडिया के जरिये कार्रवाई के बारे में पूछा तो गुरुग्राम पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि बाइक सवार युवकों द्वारा बीयर पीने का मामला संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो के आधार पर छानबीन की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रही बाइक के नंबर से दोनों युवकों की पहचान करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। साइबर सिटी में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस अभियान चलाकर चालान काट रही है, लेकिन शराब पीने वालों पर कार्रवाई का डर नहीं दिख रहा है। गुरुग्राम के सोहना रोड पर बाइक पर सवार दाे युवकों का बीयर पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट भी नहीं लगाया है।
बाइक पर सवार युवकों द्वारा बीयर की बाेतलें दिखाई जा रही हैं। नशे में बाइक को खतरनाक तरीके से चलाते हुए न केवल वाहन चालकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि गुरुग्राम पुलिस को भी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। राजस्थान नंबर की बाइक पर दो युवकों को खुलेआम बीयर पीता देख एक कार सवार महिला ने इसका वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक चलाने वाला व उसके पीछे बैठने वाला दोनों ही युवक बीयर की बाेतल लिए हुए हैं। बीयर पीते हुए बाइक को सड़क पर चल रही गाड़ियों के बीच से कट मारकर जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवकों को पता चल गया था कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है, इसके बावजूद वे बीयर की बोतलों को दिखाते हुए बाइक को दौड़ा लेते हैं। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए नाके लगाकर जांच किए जाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन यह नाके कहां लगाए जा रहे हैं इसका कुछ पता नहीं। वीडियो बनाने वाली महिला ने सोशल मीडिया के जरिये कार्रवाई के बारे में पूछा तो गुरुग्राम पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि बाइक सवार युवकों द्वारा बीयर पीने का मामला संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो के आधार पर छानबीन की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रही बाइक के नंबर से दोनों युवकों की पहचान करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।