{"_id":"6936b66dba8bc6091b0f6971","slug":"inspection-of-school-playgrounds-and-equipment-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74023-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: स्कूलों के खेल मैदान और उपकरणों का होगा निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: स्कूलों के खेल मैदान और उपकरणों का होगा निरीक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश, नौ दिसंबर को रिपोर्ट करनी होगी जमा
स्वरांजलि
गुरुग्राम।
प्रदेश के खेल मैदानों में खेलते हुए दो खिलाड़ियों की मौत के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर राजकीय व निजी स्कूलों के खेल परिसरों का तत्काल निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। डीईओ कार्यालय की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार, ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित की जाए। यह कमेटी स्कूलों के खेल मैदानों और उपकरणों का भौतिक निरीक्षण कर नौ दिसंबर तक रिपोर्ट जमा करवाएगी।
गठित कमेटी अपने-अपने ब्लॉक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में जाकर जांच करेगी। सभी के खेल उपकरण सुरक्षित और उपयोग योग्य हैं या नहीं इसकी रिपोर्ट तैयार होगी। इसके साथ ही स्कूल मुखियाओं से यह प्रमाण-पत्र भी लिया जाएगा कि उनके स्कूल के खेल उपकरण खिलाड़ियों के लिए खतरा नहीं है। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी अपनी संपूर्ण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सौंपेंगे।
जिले के सभी राजकीय व निजी स्कूलों में खेल मैदानों व उपकरणों का निरीक्षण करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। निरीक्षण रिपोर्ट निर्धारित समय में जमा करवाना अनिवार्य है। - हरबंस सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी खेल।
सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से खेल मैदानों व खेल उपकरणों की रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -जगदीश अहलावत, सहायक शिक्षा अधिकारी, गुरुग्राम।
Trending Videos
स्वरांजलि
गुरुग्राम।
प्रदेश के खेल मैदानों में खेलते हुए दो खिलाड़ियों की मौत के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर राजकीय व निजी स्कूलों के खेल परिसरों का तत्काल निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। डीईओ कार्यालय की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार, ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित की जाए। यह कमेटी स्कूलों के खेल मैदानों और उपकरणों का भौतिक निरीक्षण कर नौ दिसंबर तक रिपोर्ट जमा करवाएगी।
गठित कमेटी अपने-अपने ब्लॉक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में जाकर जांच करेगी। सभी के खेल उपकरण सुरक्षित और उपयोग योग्य हैं या नहीं इसकी रिपोर्ट तैयार होगी। इसके साथ ही स्कूल मुखियाओं से यह प्रमाण-पत्र भी लिया जाएगा कि उनके स्कूल के खेल उपकरण खिलाड़ियों के लिए खतरा नहीं है। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी अपनी संपूर्ण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सौंपेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के सभी राजकीय व निजी स्कूलों में खेल मैदानों व उपकरणों का निरीक्षण करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। निरीक्षण रिपोर्ट निर्धारित समय में जमा करवाना अनिवार्य है। - हरबंस सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी खेल।
सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से खेल मैदानों व खेल उपकरणों की रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -जगदीश अहलावत, सहायक शिक्षा अधिकारी, गुरुग्राम।