{"_id":"69274b02c272f15d5c0c677a","slug":"it-is-mandatory-to-update-the-status-of-tablets-in-government-schools-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73101-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: राजकीय स्कूलों में टैबलेट की स्थिति अपडेट करना अनिवार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: राजकीय स्कूलों में टैबलेट की स्थिति अपडेट करना अनिवार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
एमआईएस पोर्टल पर 2 दिसंबर तक भरनी होगी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। स्कूलों में उपलब्ध टैबलेट्स का वास्तविक आंकड़ा अब एक क्लिक में सामने आएगा। शिक्षा निदेशालय ने राज्यभर के सभी राजकीय स्कूलों को एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पोर्टल पर नया करंट टैब स्टेटस म़ॉड्यूल जारी कर दिया गया है जिसके माध्यम से पूरे राज्य के टैबलेट एकीकृत रिकार्ड तैयार किया जाएगा।
निदेशालय के अनुसार सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल और डाइट संस्थानों को 2 दिसंबर तक टैबलेट की स्थिति पोर्टल पर भरनी होगी। विभाग ने जानकारी भरने के लिए गाइडलाइन भी जारी की है। इसके अलावा विभाग ने हेल्पडेस्क नंबर भी जारी किया है। अगर डाटा अपडेट करने में कोई समस्या आती है तो संबंधित स्कूल हेड सीधे संपर्क कर सकते हैं। किसी भी कार्य दिवस पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक हेल्प डेस्क से संपर्क किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह खुद भी एमआईएस पोर्टल पर लॉगिन कर डाटा संबंधी जानकारी लें ताकि समय से सभी स्कूलों का डाटा अपडेट हो सके।
टैबलेट्स की स्थिति अपडेट करने का कार्य जिले में वर्क इन प्रोग्रेस है। सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और अधिकतर स्कूल एमआईएस पोर्टल पर डेटा भर रहे हैं। निर्धारित समय सीमा से पहले सभी स्कूलों द्वारा जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।
-कैप्टन इंदू बोकन, जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। स्कूलों में उपलब्ध टैबलेट्स का वास्तविक आंकड़ा अब एक क्लिक में सामने आएगा। शिक्षा निदेशालय ने राज्यभर के सभी राजकीय स्कूलों को एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पोर्टल पर नया करंट टैब स्टेटस म़ॉड्यूल जारी कर दिया गया है जिसके माध्यम से पूरे राज्य के टैबलेट एकीकृत रिकार्ड तैयार किया जाएगा।
निदेशालय के अनुसार सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल और डाइट संस्थानों को 2 दिसंबर तक टैबलेट की स्थिति पोर्टल पर भरनी होगी। विभाग ने जानकारी भरने के लिए गाइडलाइन भी जारी की है। इसके अलावा विभाग ने हेल्पडेस्क नंबर भी जारी किया है। अगर डाटा अपडेट करने में कोई समस्या आती है तो संबंधित स्कूल हेड सीधे संपर्क कर सकते हैं। किसी भी कार्य दिवस पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक हेल्प डेस्क से संपर्क किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह खुद भी एमआईएस पोर्टल पर लॉगिन कर डाटा संबंधी जानकारी लें ताकि समय से सभी स्कूलों का डाटा अपडेट हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
टैबलेट्स की स्थिति अपडेट करने का कार्य जिले में वर्क इन प्रोग्रेस है। सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और अधिकतर स्कूल एमआईएस पोर्टल पर डेटा भर रहे हैं। निर्धारित समय सीमा से पहले सभी स्कूलों द्वारा जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।
-कैप्टन इंदू बोकन, जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम