{"_id":"69274a78ada2ca48660abd96","slug":"mp-sports-festival-from-20th-to-22nd-december-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73079-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सांसद खेल महोत्सव 20 से 22 दिसंबर तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सांसद खेल महोत्सव 20 से 22 दिसंबर तक
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 20 से 22 दिसंबर तक ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीसी अजय कुमार ने बुधवार को लघु सचिवालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन की सभी तैयारियां समयबद्ध और समन्वित तरीके से पूरी की जाएं।
इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह करेंगे। यह आयोजन गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह जिलों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में एथलेटिक्स, कबड्डी (एनएस), फुटबॉल, वॉलीबॉल, टग ऑफ वार, बास्केटबॉल, हॉकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्चरी, जूडो और जिम्नास्टिक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
डीसी ने बताया कि महोत्सव का भव्य शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक किए जाएंगे। सभी विभाग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलजुलकर काम करें। संवाद
Trending Videos
इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह करेंगे। यह आयोजन गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह जिलों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में एथलेटिक्स, कबड्डी (एनएस), फुटबॉल, वॉलीबॉल, टग ऑफ वार, बास्केटबॉल, हॉकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्चरी, जूडो और जिम्नास्टिक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसी ने बताया कि महोत्सव का भव्य शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक किए जाएंगे। सभी विभाग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलजुलकर काम करें। संवाद