{"_id":"6973d074d0597705bc0d98d0","slug":"master-sewer-lines-from-behrampur-industrial-area-to-hero-honda-chowk-will-be-cleaned-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77960-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: बेहरामपुर औद्योगिक क्षेत्र से हीरो होंडा चौक तक मास्टर सीवर लाइनें होंगी साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: बेहरामपुर औद्योगिक क्षेत्र से हीरो होंडा चौक तक मास्टर सीवर लाइनें होंगी साफ
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर नौ और बसई चौक पर पुरानी मास्टर सीवर लाइनों को ठीक कराया जाएगा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) सेक्टर-9 ए और बसई चौक तक विभिन्न प्रकार के मास्टर सीवर लाइनों को सुदृढीकरण सीआईपीपी (क्योर-इन-प्लेस पाइप) पद्धति से कराने जा रहा है। साथ ही बेहरामपुर औद्योगिक क्षेत्र से हीरो होंडा तक विभिन्न प्रकार की सीवर लाइनों से गाद निकालने का कार्य किया जाएगा। इस पर करीब 12.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जीएमडीए सेक्टर-33/34 बेहरामपुर औद्योगिक क्षेत्र से हीरो होंडा चौक तक मास्टर रोड पर 450 एमएम, 600 एमएम, 750/800 एमएम, 900 एमएम की सीवर लाइन से गाद हटाने का कार्य कराने जा रहा है। वहीं, एमपीएस सेक्टर-9ए से 1350 एमएम, 1600 एमएम और 1800 एमएम की पाइप और बसई चौक के पास 1600 एमएम,1300 एमएम और 1800 एमएम की पाइप लाइनों के लिए सुदृढीकरण सीआईपीपी से किया जाएगा। बसई और सेक्टर नौ के पास मास्टर सीवर लाइन काफी पुरानी है। ऐसे में जीएमडीए पुरानी लाइनों को सीआईपीपी से जीर्णोद्धार कराने जा रहा है। हालांकि इस कार्य का जीएमडीए ने पहले भी निविदा जारी कर ठेकेदार को चयन कर लिया था लेकिन स्वीकृत नहीं दी थी। इसके बाद अब दोबारा से जीएमडीए ने टेंडर जारी किया है। कार्य अलॉट होने पर ठेकेदार को नौ माह में काम पूरा करना होगा। जीएमडीए की प्रवक्ता ने बताया कि सीवर की लाइनों से गाद निकालने के साथ जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा। बता दें कि सीआईपीपी पद्धति के तहत सीवर लाइन में केमिकल की एक परत चढ़ाई जाएगी। इस परत की मोटाई करीब पांच एमएम होगी। इसके चढ़ने के बाद पाइप लाइन की उम्र 50 साल बढ़ जाती है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) सेक्टर-9 ए और बसई चौक तक विभिन्न प्रकार के मास्टर सीवर लाइनों को सुदृढीकरण सीआईपीपी (क्योर-इन-प्लेस पाइप) पद्धति से कराने जा रहा है। साथ ही बेहरामपुर औद्योगिक क्षेत्र से हीरो होंडा तक विभिन्न प्रकार की सीवर लाइनों से गाद निकालने का कार्य किया जाएगा। इस पर करीब 12.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जीएमडीए सेक्टर-33/34 बेहरामपुर औद्योगिक क्षेत्र से हीरो होंडा चौक तक मास्टर रोड पर 450 एमएम, 600 एमएम, 750/800 एमएम, 900 एमएम की सीवर लाइन से गाद हटाने का कार्य कराने जा रहा है। वहीं, एमपीएस सेक्टर-9ए से 1350 एमएम, 1600 एमएम और 1800 एमएम की पाइप और बसई चौक के पास 1600 एमएम,1300 एमएम और 1800 एमएम की पाइप लाइनों के लिए सुदृढीकरण सीआईपीपी से किया जाएगा। बसई और सेक्टर नौ के पास मास्टर सीवर लाइन काफी पुरानी है। ऐसे में जीएमडीए पुरानी लाइनों को सीआईपीपी से जीर्णोद्धार कराने जा रहा है। हालांकि इस कार्य का जीएमडीए ने पहले भी निविदा जारी कर ठेकेदार को चयन कर लिया था लेकिन स्वीकृत नहीं दी थी। इसके बाद अब दोबारा से जीएमडीए ने टेंडर जारी किया है। कार्य अलॉट होने पर ठेकेदार को नौ माह में काम पूरा करना होगा। जीएमडीए की प्रवक्ता ने बताया कि सीवर की लाइनों से गाद निकालने के साथ जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा। बता दें कि सीआईपीपी पद्धति के तहत सीवर लाइन में केमिकल की एक परत चढ़ाई जाएगी। इस परत की मोटाई करीब पांच एमएम होगी। इसके चढ़ने के बाद पाइप लाइन की उम्र 50 साल बढ़ जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन