{"_id":"6973d10945e7f831e907a003","slug":"the-drain-from-chakarpur-to-wazirabad-bandh-will-be-cleaned-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77904-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: चक्करपुर से वजीराबाद बंद तक नाले की होगी सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: चक्करपुर से वजीराबाद बंद तक नाले की होगी सफाई
विज्ञापन
विज्ञापन
जीएमडीए नाले की सफाई को लेकर उठा रहा कदम
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण शहर में बरसाती पानी निकासी के लिए नालों की सफाई में जुट गया है। इसी के तहत चक्करपुर गांव से वजीराबाद बंद तक मास्टर ड्रेन की सफाई कराई जाएगी। इस पर करीब 65 लाख खर्च आने का अनुमान है।
बारिश के दौरान शहर के कई भागों में जलभराव की समस्या रहती है। जीएमडीए अपने मास्टर नालों और सरफेस ड्रेनेज की सफाई कराने को लेकर अभी से जुट गया है। इसी के तहत जीएमडीए ने चक्करपुर गांव से वजीराबाद बंद तक नाले की सफाई कराने जा रहा है। प्राधिकरण ने नाले की सफाई का स्टीमेट तैयार कर लिया है और जल्द टेंडर जारी किया जाएगा। करीब दो किलोमीटर लंबे नाले को जीएमडीए जल्द सफाई कराने की योजना रखता है। इससे गोल्फ कोर्स रोड के साथ सुशांत लोक समेत अन्य एरिया में जलभराव को रोकने में मदद मिलेगी। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि नाले के निर्माण को लेकर जल्द टेंडर जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जरूरत के अनुसार नाले का निर्माण और सफाई कार्य पर जोर है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण शहर में बरसाती पानी निकासी के लिए नालों की सफाई में जुट गया है। इसी के तहत चक्करपुर गांव से वजीराबाद बंद तक मास्टर ड्रेन की सफाई कराई जाएगी। इस पर करीब 65 लाख खर्च आने का अनुमान है।
बारिश के दौरान शहर के कई भागों में जलभराव की समस्या रहती है। जीएमडीए अपने मास्टर नालों और सरफेस ड्रेनेज की सफाई कराने को लेकर अभी से जुट गया है। इसी के तहत जीएमडीए ने चक्करपुर गांव से वजीराबाद बंद तक नाले की सफाई कराने जा रहा है। प्राधिकरण ने नाले की सफाई का स्टीमेट तैयार कर लिया है और जल्द टेंडर जारी किया जाएगा। करीब दो किलोमीटर लंबे नाले को जीएमडीए जल्द सफाई कराने की योजना रखता है। इससे गोल्फ कोर्स रोड के साथ सुशांत लोक समेत अन्य एरिया में जलभराव को रोकने में मदद मिलेगी। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि नाले के निर्माण को लेकर जल्द टेंडर जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जरूरत के अनुसार नाले का निर्माण और सफाई कार्य पर जोर है।
विज्ञापन
विज्ञापन