{"_id":"68c85fff7b744475a9085b0a","slug":"monsoon-on-its-way-scorching-sun-is-making-people-miserable-gurgaon-news-c-24-1-grg1016-67356-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: विदाई की ओर मानसून, चिलचिलाती धूप कर रही लोगों को बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: विदाई की ओर मानसून, चिलचिलाती धूप कर रही लोगों को बेहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, गुरुग्राम
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गुरुग्राम। शहर में बीते कुछ दिनों से पड़ रही तेज चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को खासा परेशान कर दिया है। बारिश के बाद मौसम में नमी बढ़ने से उमस ने गर्मी का असर और अधिक बढ़ा दिया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर के समय तेज धूप और उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे।
दो महीने तक भिगोने के बाद मानूसन अब विदाई की ओर है, लेकिन विदाई से पहले मौसम का मिजाज लोगों के लिए परेशानी लेकर आया है। तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इसके साथ ही गर्म हवाएं और धूप लोगों को और परेशान कर सकती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अचानक बढ़ी गर्मी और उमस से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गईं हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर में धूप से बचने, हल्के एवं सूती कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। वहीं, बच्चों और बुजुर्गों को धूप से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Trending Videos
दो महीने तक भिगोने के बाद मानूसन अब विदाई की ओर है, लेकिन विदाई से पहले मौसम का मिजाज लोगों के लिए परेशानी लेकर आया है। तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इसके साथ ही गर्म हवाएं और धूप लोगों को और परेशान कर सकती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अचानक बढ़ी गर्मी और उमस से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गईं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर में धूप से बचने, हल्के एवं सूती कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। वहीं, बच्चों और बुजुर्गों को धूप से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।