{"_id":"697206cfeac88d04c208166d","slug":"open-drain-in-imt-when-will-the-responsible-people-wake-up-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77807-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: आईएमटी में खुला नाला, कब जागेंगे जिम्मेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: आईएमटी में खुला नाला, कब जागेंगे जिम्मेदार
विज्ञापन
विज्ञापन
फुटपाथ चलने लायक नहीं, जगह-जगह खुले पड़े हैं नाले
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। आईएमटी मानेसर के हजारों कर्मचारियों की सुरक्षा खुले नालों के कारण खतरे में है। फुटपाथ की हालत ऐसी है कि उन पर चलना मुश्किल है। कहीं कूड़ा फैला हुआ है तो कहीं नालों के ढक्कन खुले पड़े हैं। स्थिति रात के समय और गंभीर हो जाती है जब स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण खुले नाले दिखाई नहीं पड़ते हैं। सेक्टर-1 में मार्केट और सेक्टर-6 में भी यही स्थिति है। लोगों ने इस संदर्भ में कई बार प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने कहा कि पता नहीं कब जिम्मेदार जागेंगे और इस समस्या से मुक्ति दिलाएंगे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है।
कंपनी कर्मचारी अंकित ने बताया कि आईएमटी मानेसर में नालों पर ढक्कन नहीं होने के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। मजबूरी में सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे पीछे से आने वाले वाहन टक्कर मारकर निकल जाते हैं और हादसे का खतरा बना रहता है। आईएमटी सेक्टर-एक निवासी मोनू यादव ने बताया कि इलाके में रात के समय स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती हैं जिससे खुले नाले दिखते नहीं हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। निवासी रमेश यादव ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी नालों की सफाई करके ढक्कन को खुला ही छोड़कर चले जाते हैं। कई बार हमने इसको लेकर नगर निगम में भी बोला है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। आईएमटी मानेसर के हजारों कर्मचारियों की सुरक्षा खुले नालों के कारण खतरे में है। फुटपाथ की हालत ऐसी है कि उन पर चलना मुश्किल है। कहीं कूड़ा फैला हुआ है तो कहीं नालों के ढक्कन खुले पड़े हैं। स्थिति रात के समय और गंभीर हो जाती है जब स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण खुले नाले दिखाई नहीं पड़ते हैं। सेक्टर-1 में मार्केट और सेक्टर-6 में भी यही स्थिति है। लोगों ने इस संदर्भ में कई बार प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने कहा कि पता नहीं कब जिम्मेदार जागेंगे और इस समस्या से मुक्ति दिलाएंगे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है।
कंपनी कर्मचारी अंकित ने बताया कि आईएमटी मानेसर में नालों पर ढक्कन नहीं होने के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। मजबूरी में सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे पीछे से आने वाले वाहन टक्कर मारकर निकल जाते हैं और हादसे का खतरा बना रहता है। आईएमटी सेक्टर-एक निवासी मोनू यादव ने बताया कि इलाके में रात के समय स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती हैं जिससे खुले नाले दिखते नहीं हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। निवासी रमेश यादव ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी नालों की सफाई करके ढक्कन को खुला ही छोड़कर चले जाते हैं। कई बार हमने इसको लेकर नगर निगम में भी बोला है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन