सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   The garbage is being dumped at the designated place for the hospital.

Gurugram News: अस्पताल के लिए तय जगह पर डंप की जा रही गंदगी

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 06:58 PM IST
विज्ञापन
The garbage is being dumped at the designated place for the hospital.
विज्ञापन
सेक्टर 67 में नौ एकड़ की जगह अस्पताल के लिए तय की गई थी
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। जिस जगह पर अस्पताल बनाया जाना था, वहां कूड़ा डंप किया जा रहा है। जहां एक ओर बड़ी आबादी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रही है। वहीं, अस्पताल बनाने के लिए तय की गई जगह को भी अब कूड़ाघर बना दिया गया।
सेक्टर-67 में आर्केडिया मार्केट के पास करीब नौ एकड़ की जगह पर अस्पताल बनाने के लिए तय किया गया था लेकिन फिलहाल यह गंदगी, मच्छर व गंदे पानी के जमाव की जगह बन गई है। स्थानीय निवासी इस जगह पर जल्द अस्पताल बनाने को लेकर कई बार प्रशासन से आवाज उठा चुके हैं। लेकिन बादशाहपुर इलाके में अस्पताल बनाने की योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। अब निवासियों का कहना है कि इस जगह से गंदगी हटाई जाए और अस्पताल का निर्माण शुरू किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस बड़े इलाके में कोई भी सरकारी अस्पताल नहीं है। इस जगह पर अस्पताल और डिस्पेंसरी बनाई जानी थी। यह जमीन हुडा की है। यहां एक बोर्ड भी लगा था। मगर उसे हटा दिया गया है। आस-पास के श्रमिक यहां शौच के लिए आते हैं, गंदगी और मलबा पड़ा हुआ है। - सुभाष खन्ना, पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अंसल एसेंशिया, सेक्टर 67

यहां सरकारी अस्पताल बनाने की योजना थी मगर क्यों सिरे नहीं चढ़ी ये कोई नहीं जानता है। इस जगह पर लोग गंदगी डालने लगे। कई सालों से यह जगह खाली पड़ी है। यहां अस्पताल बनवाया जाना चाहिए। - धमेंद्र तंवर पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, अंसल एसेंशिया
------------------------------
अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क में डंप किया जा रहा है मलबा



गुरुग्राम। अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क में मलबा डंप किए जाने का मामला सामने आया है। करीब 380 एकड़ के इस पार्क को पर्यटन, जैव विविधता और अरावली के मूल पेड़ पौधों को संंरक्षित करने के लिए विकसित किया गया है। छुट्टी वाले दिन यहां स्कूल, कॉलेज और संस्थानों के विद्यार्थी, पर्यावरण प्रेमी यहां आते हैं। काफी संख्या में सुबह, शाम सैर करने वाले लोग इस पार्क में आते हैं। पार्क प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पार्क की फेंसिंग के साथ काफी मलबा डंप किया जा रहा है। कुछ महीने पहले और ज्यादा डंपिंग हो रही थी। रोजाना 10 से 12 ट्रक मलबा डंप कर जा रहे थे। शिकायत के बाद यह सिलसिला कुछ कम हुआ है मगर अभी भी एक दो ट्रक रोजाना मलबा डंप कर रहे हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed