मानेसर। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 100 सफाई मित्रों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट दी गई। मानेसर नगर निगम की मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव ने वार्ड 15 के गांव नखड़ौला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों को यह किट दी। बृहस्पतिवार से किट वितरण की शुरूआत हो गई है। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर ने कहा कि सफाई मित्रों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। सफाई मित्र स्वस्थ रहेंगे तभी वे अपने काम को पूरी मेहनत के साथ पूरा कर सकेंगे। सफाई मित्रों का काम बहुत ही जटिल होता है, ऐसे में शारीरिक सुरक्षा को भी ध्यान में रखना चाहिए। कर्मचारियों की बदौलत ही स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जाता है। मेयर ने सफाई मित्रों से आग्रह किया कि वे अपने काम के दौरान किट में मौजूद सभी सुरक्षा उपकरणों का नियमित रूप से उपयोग करें। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र शर्मा ने सफाई मित्रों को पीपीई किट का महत्व और उसके उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान पार्षद पिंकी, एसओ महावीर सोढ़ी, स्वच्छ भारत मिशन की विशेषज्ञ जैनिथ चौधरी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। ब्यूरो