'अतिथि देवो भव' का नारा धूमिल: गुरुग्राम में जापानी टूरिस्ट से पुलिस ने ली रिश्वत, वीडियो के बाद DCP का एक्शन
गुरुग्राम में जापानी पर्यटक से 1000 रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने एक जोन ऑफिसर, एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया। पर्यटक ने बिना हेलमेट स्कूटर पर पीछे बैठने के लिए नकद भुगतान किया, लेकिन कोई रसीद नहीं दी गई।

विस्तार
जापानी नागरिक से एक हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले के कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस उपायुक्त ने दो पुलिस कर्मियों और एक होमगार्ड को निलंबित किया है। रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

गुरुग्राम के गलेरिया मार्केट क्षेत्र में जेडओ ईएसआई करण सिंह, कांस्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र को रिश्वत लेने मामले में निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जापानी टूरिस्ट को बिना पर्ची 1000 का चालान —
— Mr7 (@adrakwalichai1) September 2, 2025
गुरुग्राम पुलिस: “अतिथि देवो भवः” का असली मतलब यही है! 🤝🇮🇳🇯🇵pic.twitter.com/EJM9lL0lil
जापान मूल के नागरिक डेडली कालेश ने सोमवार की देर शाम 6.20 बजे एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो डालकर लिखा- वाह! गुरुग्राम पुलिस ने एक जापानी पर्यटक से बिना रसीद दिए ₹1000 की रिश्वत ले ली। इस तरह वे विदेश में भारत की छवि खराब करते हैं। एक्स पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आते ही पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन में तीनों के निलंबन करने के आदेश जारी कर दिए।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि रिश्वत लेने वालों के खिलाफ कड़ो कार्रवाई की जा रही है। जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित किया गया है।